चेक गणराज्य की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों की बिक्री की रफ्तार को बढ़ाने के लिए अपनी मिड साइज सिडान कार Skoda Rapid के नए स्पेशल एडिशन ‘Rider’ को लांच किया है। इस नई कार की कीमत 6.99 लाख रुपये तय की गई है। ये नया एडिशन पिछले मॉडल Rapid एक्टिव बेस पेट्रोल वैरिएंट से तकरीबन 1 लाख रुपये सस्ता है।

ये नई Skoda Rapid Rider एडिशन केवल कैंडी व्हाइट और कॉर्बन स्टील कलर में उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसमें कम्पलीट ब्लैक ग्रिल, और दरवाजों पर ब्लैक डिकैल्स को शामिल किया है। इसमें पिछले मॉडल की ही तरह 15 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है। देखने में ये सिडान कार काफी बेहतर लगती है।

कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में भी ​बदलाव किया है, इसमें डुअल टोन ​फीनिश इबोनी सैंड ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा इवरी स्लेट कलर में अपहोल्स्टरी ​दी गई है। चूकिं इसके आकार आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है तो कार के भीतर का स्पेस पिछले मॉडल के जैसा ही है।

इसमें कंपनी ने डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी ग्लेयर रियर व्यू मिरर और रियर डी फॉगर जैसे फीचर्स को शामिल किया है। अन्य फीचर्स में कंपनी ने रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, सेंटर आर्म रेस्ट, टेलेस्कोपिक एडजेस्टेबल पावर स्टीयरिंग, 2-DIN आॅडियो सिस्टम, यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स 1 स्पीकर इत्यादि को शामिल किया है।

कंपनी ने इस कार में 1.6 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन का प्रयोग किया है। इसके पेट्रोल वैरिएंट में 5 स्पीड और डीजल वैरिएंट में 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल​ किया गया है। इसके पहले स्टैंडर्ड रैपिड की कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 14.26 लाख रुपये तक थी। भारतीय बाजार में ये कार Honda City और Hyundai Verna जैसी कारों को टक्कर देती है।