भारत में प्रमुख कार निर्माता स्कोडा ने अपनी बहुप्रतिक्षित मिड साइज एसयूवी कुशाक को 2020 के ऑटो एक्स्पो में डिस्पले करने के बाद इसको भारत में लॉन्च कर दिया था जिसके बाद इसकी बुकिंग भी शुरु कर दी गई है।

अगर आपको भी मिड साइज एसयूवी पसंद हैं और स्कोडा की कुशाक को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आप जून 2021 में इसकी बुकिंग करवा सकते हैं जिसकी डिलीवरी जुलाई 2021 में शुरु हो जाएगी।.

कंपनी ने इस कार की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि फीचर्स में ये कार किया की सेल्टोस को टक्कर देगी। जिसके बाद इसकी कीमत 10 से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सी कार है फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेसन के मामले में आगे।

Skoda Kushaq सबसे पहले बात करें स्कोडा कुशाक की तो इस कार में कंपनी ने पेट्रोल इंजन के दो वेरिएंट दिए हैं जिसमें पहला 1.0 लीटर वाला टर्बो इंजन है और दूसरा 1.5 लीटर का टर्बो इंजन।

इस कार में 6 स्पीड वाला मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। जबकि इसके 1.0 लीटर इंजन वाले वेरिएंट में आपको 6 स्पीड वाला ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

अब बात करें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में तो इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट जैसा प्रीमियम फीचर दिया गया है। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, सीसीटी,एलईडी डीआरएल और 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस कार में 6 एयरबैग दिए गए हैं। जिसके साथ हिल होल्ड, चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर विद कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं।

Kia Seltos के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें पांच वेरिएंट लॉन्च किए हैं। जिसमें तीन इंजन के वेरिएंट भी शामिल हैं। इन तीनों इंजन में पहला इंजन 1.5 लीटर है तो दूसरा 1.4 लीटर टर्बोचार्ज और तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है। इंजन के मुताबिक इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

बात करें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में किया की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ 360 व्यू वाला कैमरा भी है।

एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सनरूफ, बॉस कंपनी का 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

बात इसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में की जाएतो इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, के अलावा ब्रेक असिस्टेंस, हिल कंट्रोल, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में पहुंचते पहुंचते 17.65 लाख रुपये हो जाती है।