कार निर्माता स्कोडा ने कुछ समय पहले भारत की घरेलू मार्केट में अपनी एसयूवी कुशाक को लॉन्च किया था जिसको मिली सफलता के बाद अब कंपनी इस एसयूवी का मोंटे कार्लो स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है।

कंपनी इस एसयूवी को 9 मई 2022 के दिन लॉन्च करने वाली है लेकिन स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन लॉन्च लॉन्च होने से पहले ही इस एसयूवी की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक को गई हैं। लीक हुई तस्वीरों में इस एसयूवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर की जानकारी काफी हद तक मिल रही है।

ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, स्कोडा ने इस एसयूवी के डिजाइन, एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ परिवर्तन किए हैं।

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो के एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में एक नया क्रोम ग्रिल, नए डिजाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर, दरवाजों के साथ टेलगेट पर ब्लैक फिनिश, 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, रियर में मोंटे कार्लो की बैजिंग के अलावा इस स्पेशल एडिशन को डुअल कलर टोन के साथ उतारा जाएगा। जिसमें रेड के साथ ब्लैक और व्हाइट के साथ ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन बनाया गया है।

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो स्पेशल एडिशन के इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसमें ऑल ब्लैक डैशबोर्ड के साथ ऑल ब्लैक सीट कवर, रेड इंसर्ट के साथ सेंटर कंसोल, एकदम नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल मिरर, जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

इस एसयूवी के हाइटेक फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सिंगल पैन सनरूफ, ऑटोमैटिक डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और टायर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो स्पेशल एडिशन के इंजन और पावर की बात करे को कंपनी इस स्पेशल एडिशन को दो इंजन विकल्प के साथ मार्केट में उतारने वाली है।

इसमें पहला इंजन 1.5 लीटर टर्बो टीएसआई पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 150 एचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा।

इसके दूसरे इंजन की बात करें तो यह 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 115 एचपी की पावर और 175 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ भी मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।