कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कोडा कुशाक को अपडेट करते हुए स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन 9 मई को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को एक साल पहले भारत में लॉन्च किया था जिसके बाद मिली सफलता को देखते हुए कंपनी ने ये मोंटे कार्लो एडिशन बाजार में उतारा है।

कंपनी ने स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन को मौजूदा एसयूवी से अलग बनाते हुए इसमें ब्लैक आउट एक्सटीरियर और दूसरे कॉस्‍मेटिक बदलावों के साथ पेश किया है। अगर आपको भी इस स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो के लॉन्च का इंतजार था तो यहां जान लें इसकी कीमत से लेकर इसके फीचर्स और इंजन की पूरी डिटेल।

Skoda Kushaq Monte Carlo के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें ऑल ब्लैक एक्सटीरियर दिया है जो इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाता है। साथ में इसके फ्रंट ग्रिल, विंग, रूफ रेल, दरवाजों के हैंडल और बंपर इंटर को ब्लैक कलर थीम में पेंट किया गया है।

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो के फ्रंट फेंडर पर कंपनी ने मोंटे कार्लो बैजिंग दी है जिसके साथ उसकी रियर साइड में टेलगेट पर ऑल ब्लैक थीम के तहत स्कोडा और कुशाक को भी ब्लैक कलर से लिखा गया है। कंपनी ने इस मोंटे कार्लो को दो एक्सटीरियर कलर थीम के साथ रेड और व्हाइट कलर में भी दिया जाएगा।

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो के इंटीरियर की बात करें तो इसमें डुअल टोन रेड ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया गया है जबकि मौजूदा मॉडल में ये थीम ग्रे ब्लैक हुआ करती है। इसके अलावा इस एसयूवी के डैशबोर्ड सहित चारों डोर और सेंटर कंसोल के लिए भी नए कलर ऑप्शन को दिया गया है।

मोंटे कार्लो एडिशन में दी गई सीटों पर कंट्रास्ट रेड वाली स्टिचिंग के साथ नई रेड ब्लैक थीम वाली अपहोल्स्ट्री को जोड़ा गया है। इसके अलावा सभी सीटों पर दिए गए हेडरेस्ट पर मोंटे कार्लो लिखा गया है।

Skoda Kushaq Monte Carlo Engine and Transmission: स्कोंडा कुशाक मोंटे कार्लो में कंपनी तीन सिलेंडर वाला 1.0 लीटर टीएसआई इंजन दिया है। यह इंजन 115 एचपी की पावर और 175 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है।

(ये भी पढ़ेंMaruti Alto 800 vs Datsun redi GO: कीमत, माइलेज और फीचर्स में कौन है ज्यादा बेहतर हैचबैक, पढ़ें कंपेयर रिपोर्ट)

इसमें दूसरा इंजन चार सिलेंडर वाला 1.5 लीटर टीएसआई इंजन है जो 150 एचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियर बॉक्स दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंCheapest Micro SUV India: भारत की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी, जो देती है पेट्रोल पर 21 और सीएनजी पर 31 km की माइलेज, कीमत मात्र 4 लाख)

Skoda Kushaq Monte Carlo Features: फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक वाइपर, वायरलेस कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड सीटें, 6 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Skoda Kushaq Monte Carlo Price: कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन को 15.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है।

Skoda Kushaq Monte Carlo Rivals: स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन का मुकाबला अपने सेगमेंट की पॉपुलर हुंडई क्रेटा, फॉक्सवैगन टाइगुन, एमजी एस्टर और निसान किक्स के साथ होगा।