स्कोडा इंडिया ने अपनी कम समय में बड़ी सफलता हासिल करने वाली स्कोडा कुशाक एसयूवी का नया वेरिएंट भारत के मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसे स्कोडा एम्बिसन क्लासिक नाम दिया गया है। कंपनी ने इस स्कोडा एम्बिशन क्लासिक को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ मार्केट में उतारा है।

Skoda Kushaq Ambition Classic Price इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है जबकि इसे इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है।

Skoda Kushaq Ambition Classic Engine and Transmission: स्कोडा एम्बिशन क्लासिक वेरिएंट के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर वाला टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया है।

यह इंजन 114 बीएचपी की अधिकतम पावर और 178 एनएम का पीक टॉरक जनरेट करता है। कंपनी नए इस कार के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है।

Ambition Classic Features कंपनी ने इस स्कोडा एम्बिशन क्लासिक में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर स्टीयरिंग व्हील, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल, एंम्बिएंट लाइटिंग लेदर स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स को दिया है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

इसके अलावा कंपनी ने इसमें डुअल कलर स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक फैब्रिक सीटों को जोड़ा है साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, माय स्कोडा कनेक्ट जैसे फीचर्स को भी दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Skoda Kushaq Ambition Classic Rivals स्कोडा कुशाक का मुकाबला इस सेगेमेंट में पहले से मौजूद मारुति सुजुकी एस क्रॉस, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, एमजी एस्टर, निसान किक्स, फॉक्सवैगन टिगुआन और महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ होना है।

आपको बताते चलें की स्कोडा इंडिया इस कुशाक एसयूवी का मोंटे कार्लों वेरिएंट भी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है जिसकी कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई है।

स्कोडा इस एसयूवी को 9 मई 2022 के दिन भारत के घरेलू मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसमें कंपनी ने डुअल कलर स्कीम, के अलावा कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को अपडेट किया है।

ग्राहक स्कोडा एम्बिशन क्लासिक को खरीदने के लिए स्कोडा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।