भारत में स्कोडा कुशाक को मिली बंपर सफलता को देखते हुए स्कोडा अपनी उस एसयूवी को भारत में दोबारा नए अवतार के साथ लॉन्च करने जा रही है जिसे कंपनी ने दो साल पहले बंद कर दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कोडा अपनी पॉपुलर एसयूवी कोडिएक का फेसलिफ्ट वर्जन तैयार कर चुकी है और इसे भारत में 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
10 जनवरी को लॉन्च करने के बाद स्कोडा इस एसयूवी की डिलीवरी को 14 जनवरी से शुरू कर सकेगा लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ स्कोडा डीलरशिप ने इसकी अनाधिकारिक तौर पर बुकिंग करनी भी शुरू कर दी है।
कंपनी ने इस एसयूवी के इंजन को बीएस6 मानकों के अनुरूप तैयार करते हुए इसके डिजाइन में भी काफी बदलाव किए हैं जिसमें नया फ्रंट दिया गया है जिसमें एक नया ग्रिल दिया गया है जो इस एसयूवी को और आकर्षक बना देता है।
इसके अलावा इसमें नए डिजाइन का बोनट और नए डिजाइन के साथ एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप दिया जा रहा है कंपनी ने इसके रूफ और साइड लाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं जिसमें इसकी रूफ को पहले की तरह एंटी एयर यानी आगे की तरफ झुका हुआ रखा गया है।
इसके अलावा साइड प्रोफाइल की बात करें तो कंपनी ने इसके साइड में हल्का ग्राफिक चेंज किया है और एसयूवी को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसमें नए स्टाइल के अलॉय व्हील लगाए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
स्कोडा कोडिएक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी इसमें 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देने वाली है यह चार सिलेंडर वाला इंजन 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है और इस इंजन के साथ 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
स्कोडा कोडिएक में दिए जाने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे रही है जिसके साथ 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जा रहा है।
इसके अलावा ऑडियो माउंटेड एंड कॉलिंग कंट्रोल वाला स्टीयरिंग व्हील, तीन जोन वाला ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा रहा है।
कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें 9 एयरबैग्स देने वाली है जिसके साथ इमरजेंसी ब्रेकिंग, एबीएस, ईबीडी, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।