देश में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक कार की डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है जिसमें नया नाम जुड़ गया है कार निर्माता कंपनी स्कोडा का जिसने अपनी नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को स्कोडा विजन 7एस (Skoda Vision 7S) नाम दिया है।

Skoda Vision 7S को लेकर कंपनी का कहना है कि ये कॉन्सेप्ट कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज और हाइटेक फीचर्स वाली साबित होगी जिसे जल्द ही लॉन्च करने की बात भी सामने आ रही है।

Skoda Vision 7S Battery And Power

स्कोडा विजन 7एस में कंपनी ने 89 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ कंपनी ने फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दिया है। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट कार को उस MEB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिसपर Audi और Volkswagen जैसी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों को तैयार करती हैं।

Skoda Vision 7S Driving Range

स्कोडा विजन 7एस की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि इसमें दी गई 89 kWh क्षमता वाली बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये कॉन्सेप्ट कार 600 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है।

Skoda Vision 7S Features

स्कोडा विजन 7 एस के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 14.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो स्कोडा की अब तक की कारों में दिया गया है सबसे बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम है। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट कार में हेडलाइट्स को नए कॉन्सेप्ट के साथ पेश किया है जिसमें इन्हें अप एंड डाउन सीक्वेंस में लगाया गया है।

फ्रंट हेडलाइट के साथ रियर में टेल लाइट को भी इसी कॉन्सेप्ट के साथ बनाते हुए कंपनी ने रियर में दी गई एलईडी टेल लाइट्स को टी शेप में डिजाइन किया है। स्कोडा की इस कॉन्सेप्ट कार की सबसे बड़ी खास बात और यूएसपी है की कार के फ्लोर को कंपनी ने रिसाइकिल किए गए टायरों से बनया है।

स्कोडा विजन 7 एस के इंटीरियर में जितना भी फैब्रिक इस्तेमाल किया गया है उसे कंपनी ने रिसाइकल किए गए पॉलिएस्टर यार्न से बनाया है जो 100 प्रतिशत लेदर फ्री है।

आपको बताते चलें की स्कोडा भारत में 2026 तक अपनी 3 इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने वाली है जिसमें से पहली कार ये 7 सीटर स्कोडा विजन कॉन्सेप्ट कार है। कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे जनवरी 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।