कार के सबसे जरूरी फीचर्स में से एक होती है उस कार की माइलेज और इस माइलेज फीचर को ध्यान में रखते हुए भारत में एक बड़ा वर्ग कार खरीदता है। मगर अक्सर लोगों को माइलेज वाली कार खरीदने के बाद भी अक्सर कार की माइलेज को लेकर शिकायत रहती है।

अगर आप भी कार की कम माइलेज को लेकर परेशान रहते हैं तो यहां जान सकते हैं उन आसान टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जिनको फॉलो करने पर आप अपनी कार की माइलेज को बढ़ा सकते हैं।

Car Service: अगर आप अपनी कार की सर्विस कंपनी के सर्विस सेंटर के बजाय इलाके के लोकल मैकेनिक से करवाते हैं तो अगली बार से कार की सर्विस कंपनी के आधिकारिक सर्विस सेंटर से ही करवाएं।

लोकल मैकेनिक अक्सर कार के इंजन की कामचलाऊ सर्विस करते हैं जिसका सीधा असर कार की माइलेज पर पड़ता है। इसलिए कंपनी के सर्विस सेंटर में कार के इंजन की छोटी से छोटी परेशानी को देखकर उसे ठीक किया जाता है जिससे कार की माइलेज में बढ़ोतरी होती है।

Engine Oil: कार की सर्विस के वक्त इंजन ऑयल चुनते वक्त कीमत को नहीं क्वालिटी को देखना चाहिए, क्योंकि सस्ता और लोकल इंजन ऑयल आपकी कार के इंजन को नुकसान पहुंचाता है और इससे कार की माइलेज कम होने के साथ कार में हीट और सीज जैसी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं।

Braking system: कार के ब्रेकिंग सिस्टम को हमेशा दुरुस्त रखें और ब्रेक शू घिसते ही उसे तुरंत बदलवाएं, क्योंकि कार के ब्रेकिंग सिस्टम का सीधा असर कार की माइलेज पर पड़ता है। कार की ब्रेक अगर घिसे हुए होंगे और देर से लगेंगे तो इस प्रक्रिया में कार की माइलेज पर असर पड़ता है।

Correct use of clutch and brake: अक्सर देखने में आता है कि कार ड्राइव करते वक्त लोग कार के क्लच और ब्रेक का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। क्लच और ब्रेक का गैरजरूरी इस्तेमाल कार की माइलेज को कम करता है। इसलिए सड़क पर कार चलाते वक्त संयमित तरीके से क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए।

Economy mode: कार की कम माइलेज के लिए कार की स्पीड भी जिम्मेदार होती है। कंपनी द्वारा निर्धारित माइलेज उसके ईको मोड में चलाने पर दी गई होती है जो 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की होती है। इसलिए ज्यादा माइलेज के लिए आपको कार हमेशा 40 से 45 किलोमीटर की स्पीड में ही चलानी चाहिए।

Engine off at red light: रोड पर कार चलाने वक्त ज्यादातर लोग कार के इंजन को बंद नहीं करते और खड़ी गाड़ी में चालू इंजन ज्यादा तेल पीता है। इसलिए जब भी रेड लाइट पर रुकें कार के इंजन को जरूर बंद रखें।

यहां बताए गए टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करने के बाद यकीनन आपकी कार की माइलेज में बढ़ोतरी होगी जिससे आपका पैसा और समय दोनों की बड़ी बचत होना तय है।