इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं लेकिन अभी तक बजट और पसंद के हिसाब से किसी भी स्कूटर को पसंद नहीं कर सके हैं तो यहां जान सकते हैं बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की बड़ी रेंज में से उन दो टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल जो देते हैं हाइटेक फीचर्स के साथ लंबी रेंज।
यहां कंपेयर के लिए हमारे पास है सिंपल वन और एथर 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमें हम बताएंगे इन दोनों की रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
Simple One: सिंपल एनर्जी का सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर वर्तमान में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में लंबी रेंज देने वाला स्कूटर है जिसे कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।
कंपनी ने इसमें 4.8 किलोवाट का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 4500 वाट पावर वाली मोटर दी गई है स्कूटर की बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 1 घंटा 5 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 236 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।
सिंपल वन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 30 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, स्वाइपेबल बैटरी, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, फास्ट चार्जिंग, 7 इंच का टीएफटी क्लस्टर, व्हीकल ट्रैकिंग, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट,जिसो फेंसिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई फाई जैसे फीचर्स दिए हैं।
सिंपल एनर्जी ने अपने इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है लेकिन केंद्र सरकार की FAME ।। सब्सिडी के बाद ये काफी कम हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
Ola S1: ओला एस1 एक आकर्षक स्टाइल और हाइटेक फीचर्स के साथ बनाया गया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
ओला एस1 की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3.97 Kwh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ मिड ड्राइव आईपीएम तकनीक वाली 8500 W पावर की मोटर दी गई है। बैटरी चार्जिंग को लेकर ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि ये बैटरी 4 घंटे 48 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 181 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 115 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है।
ओला इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर को 85,099 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में 1.10 लाख रुपये हो जाती है।
TVS iQube । Electric Scooter । Electric Vehicle