Kia Motors K5 Optima Price & Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने इसी साल भारतीय बाजार में अपने सफर की शुरुआत की थी। कंपनी ने यहां के बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर Kia Seltos को लांच किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। अब कंपनी अपनी नई सिडान कार Optima को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
Kia Optima K5 को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसके भारत आने पर अभी संशय बना हुआ है, इसके बारें में आधिकारिक तौर पर घोषणा होनी बाकी है। Kia K5 में कंपनी नए स्मार्ट स्ट्रीम पेट्रोल इंजन का विकल्प देगी। नई जनरेशन Kia Optima/K5 सिडान पहले से ज्यादा बोल्ड होने के साथ-साथ कई नई टेक्नॉलाजी से भी लैस होगी।
एक्सटीरियर: K5 के फ्रंट में ‘टाइगर नोज इवॉलूशन’ का इस्तेमाल देखने को मिलता है ,इस कार की लंबाई 4,905 mm, चौड़ाई 1,860 mm रखी गई है। कार के व्हीलबेस को भी बढ़ाकर 2,850 mm कर दिया गया है। आकर्षक क्रीच लाइन और खास कूपे लुक के चलते ये कार लोगों को काफी पसंद आएगी।
इंटीरियर: नई K5 सिडान में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ ही इसमें 12 स्पीकर BOSE सराउंड साउंड ऑडियो सिस्टम, कैबिन में मूड लाइटिंग सिस्टम, एम्बिएंट लाइट, वायरलैस फोन चार्जिंग सिस्टम, वॉयस कंमाड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक विंडोज आदि मिलते हैं।
इसके अलावा K5 में 8.0 इंच का हैडअप डिस्प्ले मिलता है जो ड्राइवर को ड्राइविंग से जुड़ी सभी जानकारी देता है। इस सिस्टम में ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नॉलाजी, व्हीकल स्पीड की जानकारी के अलावा टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी उपलब्ध होगा।
सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Kia K5 में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है , जिसमें स्मार्ट क्रूज कंट्रोल,ब्लाइंड स्पोट व्यू, नेविगेशन बेस्ड SCC, लेन फॉलो असिस्ट,ड्राइवर अटेंन्शन वार्निंग, हाइवे ड्राइविंग असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। K5 में कंपनी ने ड्राइव मोड सेलेक्ट सिस्टम भी दिया है, ड्राइव मोड सेलेक्ट सिस्टम में 5 ड्राइविंग मोड स्मार्ट, कम्फर्ट, इको, स्पोर्ट और कस्टम मिलते हैं।

इंजन क्षमता: Kia K5 स्मार्ट स्ट्रीम पेट्रोल इंजन के साथ आती है जिसमें ऑल-व्हीलड्राइव सिस्टम विकल्प के तौर पर और फ्रंट व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड मिलता है। K5 में 1.6 लीटर का स्मार्टस्ट्रीम T-GDi इंजन मिलेगा, जो 178 bhp की पावर और 265 एनएम का पीक टार्क जेनरेट करता है। इसके अलावा कार में 2 लीटर MPI इंजन मिलेगा, जो 150 bhp की पावर और 192 Nm का टार्क जनरेट करेगा। इसके अलावा K5 में 2.5 लीटर GDi ट्रबोचाजर्ड इंजन का भी विकल्प मिलेगा। इन सभी मोटर को 6 और 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।
इनसे है मुकाबला: भारतीय बाजार में लांच होने के बाद Kia Optima K5 सीधे तौर पर Honda Accord, Nissan Altima और Toyota Camry जैसी कारों को टक्कर देगी। किआ मोटर्स ने भारत में अपनी पहली कार सेल्टॉस की लांचिंग पर ही यह बात साफ कर दी थी कि कंपनी अगले 3 सालों तक लगातार हर 6 महीने में अपना एक प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। जिसके जरिए कंपनी सालाना 300,000 यूनिट के प्रोडक्शन आंकडे को छूना चाहती है। सेल्टॉस की लाचिंग के बाद कंपनी की दूसरी आने वाली कार पर सबकी नजर है। फिलहाल देखना होगा कि कंपनी अपना दूसरा प्रोडक्ट कब तक लॉन्च करती है।