जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी BMW ने एक ड्राइवरलेस BMW 7-Series कार का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह से बिना ड्राइवर के चलने वाली कारें सामान्य जिंदा लोगों के लिए सुरक्षित और असामान्य यानी कि (भूतों) के लिए खतरा है। कंपनी ने हाल ही में अपने नए प्लेटफॉर्म D3 की घोषणा की थी, जिसके तहत ड्राइवरलेस कारों का निर्माण किया जाएगा।

BMW द्वारा जारी इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह से एक ड्राइवरलेस कार रात में सुनसान सड़क पर चल रही है। इसी दौरान सड़क के बीच में एक सफेद कपड़े में साया (भूत) सामने आता है। जिसके बाद कार अपने आप रूक जाती है। कार को रुका हुआ देखकर वो भूत कार के पास पहुंचता है और कार का दरवाजा खोलता है।

कार का दरवाजा खोलते ही वो भूत कार के ड्राइविंग सीट की तरफ मुड़कर चालक को डराने की कोशिश करता है। लेकिन इसके बाद जो होता है वो हैरान करने वाला था। वो भूत ड्राइविंग सीट की तरफ देख कर खुद ही डर जाता है, क्योंकि ड्राइविंग सीट पर उस वक्त कोई नहीं होता है। ये देखकर वो भूत उल्टे पांव भाग जाता है।

इस वीडियो के जरिए कार निर्माता कंपनी ने एक तरह से ड्राइवरलेस कारों के प्रति लोगों के डर को दूर करने की कोशिश की है। ड्राइवरलेस कारों को कंपनी ने फ्यूचर मोबिलिटी की संज्ञा दी है। आप भी नीचे इस वीडियो को देखकर ड्राइवरलेस कारों के बारे में अपना नजरिया बदल देंगे।

इतना ही नहीं इस वीडियो को देखकर ऐसा भी लग रहा है कि कंपनी अपनी कार में ऐसी तकनीक का भी प्रयोग करेगी जो किसी निर्जीव यानी कि आत्मा या साए का आभास होते ही भी रुक जाएगी। ये तभी मुमकिन है जब कार में इस तरह की अत्याधुनिक तकनीक और सेंसर का प्रयोग किया जाए। हालांकि कंपनी ने इस वीडियो में ये भी कैप्शन दिया है कि ये एक डेमो मात्र है और अभी कंपनी कोई भी ड्राइवरलेस कार ऑफर नहीं करती है।