भारत के टू-व्हीलर सेक्टर में तेजी से बढ़ती स्कूटर की बिक्री ने तमाम कंपनियों को इस बात के लिए प्रेरित किया है कि वो ज्यादा से ज्यादा माइलेज वाले स्कूटर बनाए जो दिखने में स्टाइलिश भी हों।
वर्तमान में मौजूद कुछ चुनिंदा स्कूटर हैं जो माइलेज के साथ आपको स्टाइल भी देते हैं जिसमें से एक है यामाहा का फसीनो। ये स्कूटर कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसको युवा वर्ग के बीच खासा पसंद किया जाता है।
वैसे तो इस यामाहा फसीनो की शुरुआती कीमत 72,030 रुपये है जो टॉप मॉडल में 75,530 रुपये हो जाती है। लेकिन यही 72,030 रुपये की शुरुआती कीमत ओन रोड आने पर 83,762 रुपये हो जाती है।
अगर आप इस स्कूटर को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे ऑफर के जरिए इसको आप आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। लेकिन क्या है वो ऑफर उसको जानने से पहले जान लीजिए इस स्कूटर के फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
यामाहा फसीनो में कंपनी ने दिया है सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी का इंजन। जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.2 पीएस की अधिकतम पावर और 10.3 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है। इस स्कूटर की माइलेज को लेकर दावा है कि यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 66 किलोमीटर की माइलेज देता है। (ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
अब जान लेते हैं इस स्कूटर पर मिलने वाले ऑफर की पूरी डिटेल। दरअसल, सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट के टू-व्हीलर सेक्शन में इस यामाहा फसीनो को लिस्ट किया है जिसके लिए कीमत रखी गई है महज 23 हजार रुपये।
साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर का मॉडल 2015 है। ये अब तक 57,602 किलोमीटर चल चुका है। इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये दिल्ली के DL-3C आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस स्कूटर को खरीदने हैं तो कंपनी इस पर पूरे 12 महीने की वारंटी दे रही है उसके साथ ही इस स्कूटर पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी दी जा रही है।