भारत के ऑटो सेक्टर में मौजूद हर कार निर्माता कंपनी की कारों की अपनी एक खूबी होती है। जिसमें किसी कंपनी की कार माइलेज में बेस्ट होती है तो कोई फीचर्स में, कोई बजट के चलते ज्यादा बिकती है तो कोई अपनी लुक के चलते।
इन्हीं कारों की अलग अलग खासियतों में कई कारें ऐसी भी होती हैं जो जिसमें ग्राहक को लुक, फीचर्स और माइलेज तीनों मिल जाते हैं। जिसमें ऐसी ही एक कार है फॉक्सवैगन की पोलो जो अपने स्पोर्टी डिजाइन, माइलेज और फीचर्स के चलते कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में है।
फॉक्सवैगन की पोलो को कंपनी ने 5 वेरिएंट में लॉन्च किया था। 20 किलोमीटर तक की माइलेज देने वाली इस कार की शुरुआती कीमत 6.12 हजार से शुरू होती है जो टॉप मॉडल तक जाते जाते 9.93 लाख रुपये हो जाती है।
इस कार की कीमत ही एकमात्र ऐसी वजह है जिसके चलते इसको पसंद करने वाले लोग इसको खरीद नहीं सकते क्योंकि ये बजट के बाहर हो जाती है। लेकिन आज हम इस परेशानी को दूर करने के लिए बताने जा रहे हैं एक ऐसा ऑफर जिसमें आप इस 9 लाख रुपये वाली कार को मात्र 2 लाख रुपये से भी कम में घर ला सकते हैं।
देश में जो लोग नई कार नहीं खरीद सकते उनके सामने विकल्प होता है सेकेंड हैंड कार का जो आज एक बड़े बाजार में तब्दील हो चुका है। जिसमें आज का ऑफर आया है सेकेंड हैंड सामान बेचने वाली वेबसाइट OLX से जहां लिस्ट की गई है एक फॉक्सवैगन पोलो जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 1.70 लाख रुपये।
तो आइए देर न करते हुए जानते हैं इस कार पर मिल रहे ऑफर और इसके फीचर्स के बारे में सभी जरूरी बातें। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
वेबसाइट पर जिस फॉक्सवैगन पोलो को पोस्ट किया गया है उसका मेकिंग ईयर 2011 है जो कि पेट्रोल वेरिएंट है। ये कार अब तक 68000 किलोमीटर चल चुकी है। ये पोलो दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है। इस कार की ओनरशिप फर्स्ट है।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें पावर स्टीयरिंग, एसी, हीटर, पावर विंडो, नई बैटरी, नए टायर, जैसे सुविधाएं दी गई हैं। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इस कार को पोस्ट करने वाले यूजर शनि देव मोटर्स से सीधा संपर्क कर सकते हैं जिनकी लोकेशन दिल्ली का बुराड़ी इलाका है।
आवश्यक सूचना: किसी भी पुरानी कार को खरीदने से पहले उसके सभी रिकॉर्ड और पेपर सहित कंडीशन की अच्छी तरह जांच कर लें वरना भविष्य में आपको घाटा उठाना पड़ सकता है।

