अगर आपका कम बजट है तो बेहतर ये है कि सस्ती बाइक या स्कूटी खरीदें। सेकेंड हैंड बाइक या कार बेचने वाले प्लेटफॉर्म पर कई सस्ती डील मौजूद है। आज हम आपको ऐसी कुछ डील के बारे में ही बताएंगे।

क्या है डील: ये डील TVS स्कूटी की है। इस स्कूटी की कीमत करीब 32 हजार रुपये रखी गई है। वहीं, स्कूटी का मॉडल 2019 का है। 125 cc की ये स्कूटी करीब 5100 किलोमीटर चल चुकी है। ये स्कूटी दिल्ली में बेची जा रही है। दिल्ली में ही TVS की एक और स्कूटी सस्ती कीमत में मिल रही है।ये स्कूटी 2009 मॉडल की है। इस स्कूटी की कीमत 25 हजार रुपये रखी गई है। दोनों डील के लिए https://www.olx.in/ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

एक अन्य सेकेंड हैंड बाइक और कार बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम पर भी TVS की स्कूटी सस्ती कीमत में मिल रही है। ड्रूम की वेबसाइट के मुताबिक 2013 मॉडल की यूज्ड TVS Scooty Pep+ की कीमत 27 हजार रुपये है।

करीब 16 हजार किलोमीटर चल चुकी ये स्कूटी पहले ओनर द्वारा बेची जा रही है। इस स्कूटी की माइलेज 45 KMPL, इंजन 88 cc, मैक्स पावर 5 bhp है। इस स्कूटी को ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट कर खरीदा जा सकता है। यहां एक टोकन अमाउंट भी देना होगा।

नई TVS स्कूटी के कीमत की बात करें तो बेस वेरिएंट की करीब 55 हजार रुपये है। देश की राजधानी दिल्ली में TVS Scooty Pep+ की एक्स शोरूम कीमत 54,374 रुपये रखी गई है। इस स्कूटी की इंजन कैपिसिटी 87.8 cc, पावर 5.36 bhp और वेट 93 किलोग्राम है।

कंपनी के टॉप वेरिएंट स्कूटी TVS Ntorq की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत करीब 71 हजार रुपये है। इस स्कूटी की इंजन कैपिसिटी 125 cc, पावर 9.25 bhp और वेट 116.1 किलोग्राम है।