टू-व्हीलर के शौकीन लोगों को बाइक के साथ ही स्कूटी भी काफी पसंद आती है। बाइक और स्कूटी, दोनों के बीच अब कीमत का कोई अंतर नहीं रह गया है।
नई स्कूटी की कीमत भी अब 50 हजार रुपये से ज्यादा है। TVS Jupiter स्कूटी की बात करें तो बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत करीब 64 हजार रुपये है। वहीं, टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत करीब 73 हजार रुपये है। स्कूटी के खासियत की बात करें तो ड्यूल टन सीट, लो फ्यूल इंडिकेटर, मोबाइल चार्जर, फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स, ड्यूल साइड हैंडल लॉक, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, इकोमीटर है। इसके अलावा 6 लीटर फ्यूल टैंक, 21 लीटर अंडरसीट स्टोरजे, लार्ज फ्रंट लेग स्पेस, एलईडी हेडलैंप, ट्यूबलेस टायर और Alloy व्हील्स शामिल हैं।
बहरहाल, हम आपको एक ऐसी डील के बारे में बताएंगे, जहां सिर्फ 32 हजार रुपये में स्कूटी खरीद सकते हैं। दरअसल, सेकेंड हैंड बाइक और स्कूटी बेचने वाले प्लेटफॉर्म Olx पर ये डील मौजूद है। TVS की ये स्कूटी साल 2015 की Jupiter मॉडल है। ये स्कूटी 22 हजार किलोमीटर चल चुकी है। स्कूटी में सेल्फ स्टार्ट फैसिलिटी है। वेबसाइट पर सेलर द्वारा बताया गया है कि स्कूटी की कंडीशन बढ़िया है। इसके अलावा स्कूटी को फाइनेंस पर भी घर ले जा सकते हैं।
हालांकि, इसके लिए 13 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा। अगर आपकी डील में दिलचस्पी है तो Olx की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर सेलर से संपर्क करने का तरीका मिल जाएगा। अगर आपका Olx पर अकांउट नहीं है तो पहले रजिस्टर्ड कराना होगा।
बता दें कि हाल ही में टीवीएस मोटर ने अपने मोटरसाइकिल मॉडल अपाचे आरटीआर 160 4V के 2021 एडिशन को बाजार में उतारा है। इसी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है। 159.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन वाला यह मॉडल दो एडिशन में है। इसके डिस्क ब्रेक संस्करण की कीमत 1,10,320 रुपये और ड्रम ब्रेक संस्करण की कीमत 1,07,270 रुपये तय की गयी है।