देश में हाल के कुछ वर्षों को देखा जाए तो टू-व्हीलर सेगमेंट में स्कूटर खरीदने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जिसका कारण है बाइक की तुलना में इन स्कूटर्स का ज्यादा आरामदायक होगा। लोगों की इस बदलती पसंद को टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों ने भुनाते हुए बाजार में स्कूटर की एक बड़ी रेंज लॉन्च कर दी है।
जिसमें पूरे देश में सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में देखा जाए तो होंडा का एक्टिवा पहले और टीवीएस का जुपिटर दूसरे नंबर पर। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस जुपिटर की जो टीवीएस का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है।
टीवीएस ने इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 का इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है। ये इंजन 7.47 पीएस की पावर और 8.4 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस स्कूटर को बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम से लेस करने के लिए इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दी गई है। जुपिटर का फ्यूल टैंक 6 लीटर का है जो होंडा की एक्टिवा से ज्यादा है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें चार्जिंग प्वाइंट, शटर लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी टेल लाइस जैसे फीचर्स है। ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 60.44 किलोमीटर की माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 64,437 रुपये है जो टॉप मॉडल में 73,737 रुपये हो जाती है। लेकिन यही कीमत ऑन रोड में 75,400 रुपये हो जाती है।
अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं लेकिन 75 हजार जैसी बड़ी रकम का बजट नहीं है तो बिना चिंता करे एक सांस में पढ़ जाएं बाकी की खबर जहां आपको पता चलेगा इस स्कूटर को आधी से कम कीमत में खरीदने का फॉर्मूला। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
दरअसल, सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट के टू-व्हीलर सेक्शन में टीवीएस के जुपिटर को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 18 हजार रुपये।
इस स्कूटर का मेकिंग ईयर 2014 है जो अब तक 62,668 किलोमीटर चल चुका है। इसकी ओनरशिप फर्स्ट है और ये दिल्ली के DL03 आरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस जुपिटर को खरीदने की इच्छा रखते हैं तो कंपनी की तरफ से 18 हजार कीमत वाले इस स्कूटर पर पूरे एक साल की वारंटी दी जा रही है जिसके साथ आपको 7 दिन की मनी बैक गारंटी भी मिलेगी। जिसमें आप ये स्कूटर पसंद न आने पर 7 दिनों में कंपनी को लौटा सकते हैं।