स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट टू व्हीलर का एक पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें एंट्री लेवल से लेकर हाई रेंज वाली बाइक आसानी से मिल जाती हैं। इस मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 के बारे में जो अपने सेगमेंट की तेज रफ्तार वाली पॉपुलर बाइक है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 की शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.45 लाख रुपये हो जाती है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यहां जानें इस आधी से भी कम कीमत में खरीदने के ऑफर्स की पूरी डिटेल।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 पर मिलने वाले ऑफर ऑनलाइन अलग अलग वेबसाइट से मिले हैं जिसमें से हम आपके लिए बेस्ट ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं।

पहला ऑफर BIKEDEKHO वेबसाइट पर आया है जहां इस टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 का 2017 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 38,000 रुपये तय की गई है।

दूसरा ऑफर QUIKR वेबसाइट से आया है जहां इस बाइक का 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 45,000 रुपये तय की गई है। मगर इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।

(ये भी पढ़ेंKTM RC 390 Finance Plan: आसान डाउन पेमेंट और EMI के साथ ले जाएं ये स्पोर्ट्स बाइक, जानें फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल)

तीसरा ऑफर OLX वेबसाइट से मिला है यहां इसका 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक की कीमत 50,000 रुपये रखी गई है मगर इसके साथ कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा।

(ये भी पढ़ेंSuzuki Gixxer SF मात्र 30 से 42 हजार में हो सकती है आपकी, साथ मिलेगा फाइनेंस प्लान, पढ़ें क्या है ऑफर)

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 पर मिलने वाले इन ऑफर की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 197.75 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.82 पीएस की पावर और 16.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।