देश के टू-व्हीलर सेक्टर में अब लोगों ने बाइक के साथ साथ स्कूटर को भी पसंद करना शुरू कर दिया है जिसके चलते तमाम प्रमुख बाइक निर्माता कंपनियों ने अपने नए स्कूटर लॉन्च करने शुरु कर दिए हैं।

बाइक के मुकाबले स्कूटर पर राइडर को आराम मिलने के चलते ये अब लोगों को खास पसंद आ रहा है। जिसमें न क्लच का झंझट होता है न पैर से ब्रेक लगाने और गियर बदलने का सिस्टम। इन स्कूटर की कीमत आमतौर पर 50 हजार रुपये से शुरू होती है जो किसी बाइक के मुकाबले काफी कम है।

लेकिन 50 हजार शुरुआती कीमत होने के बाद भी कई लोग ऐसे होते हैं जिनका बचट इतना भई नहीं होता। ऐसे ही लोगों की परेशानी का ध्यान रखते हुए हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप एक अच्छा स्कूटर बहुत कम कीमत में घर ले जा सकेंगे।

देश में ऐसे ही लोगों का ध्यान रखते हुए सेकेंड हैंड टू-व्हीलर का बाजार काफी बड़ा हो चुका है। जहां लोग अपने बजट के हिसाब से अपनी पसंद की स्कूटर या बाइक ले सकते हैं।

(ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

आज हम जिस ऑफर के बारे में बता रहे हैं वो ऑफर आया है सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 से जहां सेल के लिए पोस्ट की गई है एक सुजुकी एक्सेस 125 जिसके लिए कीमत रखी गई है मात्र 20 हजार रुपये।
वेबसाइट पर जिस सुजुकी एक्सेस को सेल के लिए लिस्ट किया गया है उसका मेकिंग ईयर 2011 है। ये स्कूटर अबतक 43,569 किलोमीटर चल चुका है। इस स्कूटर की ओनरशिप फर्स्ट है। ये दिल्ली के DL13 आरटीओ में रजिस्टर्ड है। इस स्कूटर के साथ ओरिजिनल आरसी भी दी जाएगी।

अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का सोच रहे हैं तो हम बता दें कि आपको कंपनी की तरफ से सिर्फ ये स्कूटर ही नहीं बल्कि इस सुजुकी एक्सेस पर पूरे 1 साल की वारंटी भी मिलेगी जो इसके सभी पार्ट्स पर लागू होगी।

इसके अलावा कंपनी आपको इस स्कूटर पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी देगी। इस गारंटी के मुताबिक अगर ये स्कूटर खरीदने के 7 दिनों के अंदर आपको ये पसंद नहीं आता है या इसमें किसी तरह की कोई खराबी निकलती है तो कंपनी आपको पूरा पैसा वापस करेगी।