देश के ऑटो सेक्टर के 4 व्हीलर सेगमेंट में हमको कई सेगमेंट देखने को मिलते हैं जिनको लोगों के बजट और डिमांड को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिसमें हैचबैक, सेडान, एमयूवी, एसयूवी प्रीमियम सेडान मौजूद हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं प्रीमियम सेडान सेगमेंट की उस कार के बारे में जिसने अपने फीचर्स और कीमत के चलते मार्केट में अच्छी पैठ बनाई है और वो कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक भी रही है।
हम आज बात कर रहे हैं स्कोडा फाबिया की जो कंपनी की एक प्रीमियम सेडान कार है। इस कार में कंपनी ने 1199 सीसी का इंजन दिया है जो 75 बीएचपी की पावर जनरेट कर सकता है और स्कोडा फाबिया का ट्रांसमिशन मैनुअल है।
इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 20.86 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये है।
अगर आप भी स्कोडा की इस फाबिया कार को पसंद करते हैं और इसको खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं इस कार को बहुत सस्ते में खरीदने का उपाय जिसमें आपको 7 लाख नहीं बल्कि मात्र 2 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
दरअसल, सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर एक स्कोडा फाबिया को सेल के लिए लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 1,93,799 रुपये। तो आइए देर न करते हुए जान लेते हैं कार पर मिलने वाले ऑफर और इस कार की पूरी डिटेल जिसको जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
साइट पर जिस स्कोडा फाबिया को लिस्ट किया गया है उसका मेकिंग ईयर 2012 है। ये कार अब तक 60,185 किलोमीटर चल चुकी है। कार की ओनरशिप फर्स्ट है और ये पेट्रोल इंजन वेरिएंट की कार है जिसका ट्रांसमिशन मैनुअल है। ये फाबिया कार हरियाणा के HR01 आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इस कार पर आपको 7 दिनों की मनी बैक गारंटी देगी। इस गारंटी के मुताबिक अगर ये कार खरीदने के 7 दिनों के अंदर आपको पसंद नहीं आती है या फिर इसमें किसी तरह की खराबी निकलती है तो आप इस कार को वापस कर सकते हैं जिसके बाद कंपनी आपको पूरा पैसा वापस करेगी।
इसके साथ ही कंपनी इस कार पर आसान लोन भी उपलब्ध करवा रही है जिसमें आपको मात्र 29,070 की डाउन पेमेंट करनी होगी। फिर आपको 48 महीनों तक हर महीने 4,765 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।