Adventure Bike Segment टू व्हीलर सेक्टर का पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें आने वाली बाइकों को लंबी यात्रा और पहाड़ों पर बाइक चलाने के शौकीन लोग पसंद करते हैं। इस सेगमेंट में मौजूद बाइकों में हम बात कर रहे हैं Royal Enfield Himalayan के बारे में जो इस सेगमेंट की पॉपुलर बाइक है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन की शुरुआती कीमत 2.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 2.22 लाख रुपये हो जाती है। इस बाइक को पसंद करने वाले कई लोग इसकी कीमत के चलते इसे खरीद नहीं पाते हैं।
ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए हम Second Hand Royal Enfield Himalayan पर मिलने वाले उन ऑफर्स की डिटेल जो आपके कम बजट में फिट हो सकते हैं।
Royal Enfield Himalayan Second Hand मॉडल पर मिलने वाले ये ऑफर अलग अलग वेबसाइट से लिए गए हैं इसलिए किसी भी बाइक को खरीदने से पहले बाइक की कंडीशन, इंजन, उसके पेपर की जांच जरूर कर लें वरना आपको बाद में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
पहला ऑफर DROOM वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है जहां इस एडवेंचर बाइक का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। बाइक के लिए कीमत 60 हजार रुपये रखी गई है और इसे खरीदने पर फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है।
हिमालयन पर मिलने वाला दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक का 2016 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है जिसका रजिस्ट्रेशन हरियाणा का है। बाइक के लिए कीमत 65 हजार रुपये रखी गई है लेकिन इसके साथ कोई फाइनेंस प्लान या दूसरा ऑफर नहीं मिलेगा।
तीसरा ऑफर BIKES4SALE वेबसाइट सेल लिया गया है जहां रॉयल एनफील्ड हिमालयन का 2017 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है। बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है और इसकी कीमत 70 हजार रुपये रखी गई है। इस बाइक के साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
Uses Royal Enfield Himalayan पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इसके इंजन से लेकर स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 सीसी का इंजन दिया गया है जो 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
बाइक की माइलेज के बारे में बात करें तो ये एडवेंचर बाइक 32.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।