एडवेंचर बाइक सेगमेंट टू व्हीलर सेक्टर का एक प्रीमियम सेगमेंट है जिसमें आपको पहाड़ी रास्तों और लंबी यात्राओं के लिए बनाई गई मजबूत इंजन और बॉडी वाली बाइक्स मिलती हैं।
एडवेंचर बाइक सेगमेंट में मौजूद बाइकों में से एक है रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक जो इस सेगमेंट की पॉपुलर बाइक है। लेकिन अक्सर लोग इसकी कीमत के चलते इसे पसंद होने के बाद भी नहीं खरीद पाते हैं।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन की शुरुआत कीमत 2.10 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 2.22 लाख रुपये हो जाती है। मगर हम आपको उस प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें आप इस बाइक को 1 लाख रुपये के बजट में घर ले जा सकेंगे।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर आज के ऑफर आए हैं ऑनलाइन सेकेंड हैंड टू व्हीलर खरीदने और बेचे वाली अलग अलग वेबसाइट से जिसमें हम आपको बता रहे हैं बेस्ट ऑफर्स की पूरी डिटेल।
इस बाइक पर पहला ऑफर आया है OLX वेबसाइट से जहां इस रॉयल एनफील्ड हिमालयन का 2016 मॉडल शशांक नौटियाल नामक यूजर ने लिस्ट किया है और इसकी कीमत 80,000 रुपये रखी है।
दूसरा ऑफर आया है DROOM वेबसाइट से जहां इसका 2016 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है और इसके लिए 1,00,000 रुपये कीमत तय की गई है। इस बाइक के साथ आपको फाइनेंस प्लान मिल सकता है।
तीसरा ऑफर आया है QUIKR वेबसाइट से जहां इस रॉयल एनफील्ड हिमालयन का 2016 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 1,10,000 रुपये रखी गई है।
(यह भी पढ़ें– Bajaj Platina को खरीदने के लिए 60 नहीं बस खर्च करने होंगे 15 से 25 हजार, पढ़ें क्या है ऑफर)
रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
(यह भी पढ़ें– Hero Glamour: खरीदना चाहते हैं ये बाइक तो यहां जानें फाइनेंस प्लान से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल)
बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 411 सीसी का इंजन दिया गया है जो 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है स्पोक व्हील और ट्यूब वाले टायर दिए गए हैं।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर मिलने वाले इन तीनों ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद को ध्यान में रखते हुए इन तीनों में से किसी भी बाइक को खरीद सकते हैं।