भारत के टू-व्हीलर मार्केट में तमाम सेगमेंट की बाइक हैं जिसमें माइलेज से लेकर बजट और स्पोर्ट्स से लेकर क्रूज बाइक तक शामिल होती हैं। जिसमें युवाओं के बीच जिस बाइक का क्रेज है वो है रॉयल एनफील्ड इस बाइक को शहरों में ही नहीं बल्कि भारत के ग्रामीण इलाकों में भी खासा पसंद किया जाता है।जिसकी वजह है इसकी मजबूती और दमदार आवाज।
रॉयल एनफील्ड की बाइक की भारत में रेंज 1.29 लाख रुपये से शुरू होती है जो 5 लाख रुपये तक जाती है। जिसके चलते ये बाइक पसंद तो सबको आती है लेकिन महंगी होने के चलते उनको बहुत से लोग खरीद नहीं पाते।
अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की बाइक को पसंद करते हैं लेकिन पैसों की कमी के चलते इसको खरीद नहीं पा रहे तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा ऑफर जिसमें आप बहुत कम कीमत में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 को घर ला सकते हैं।
जैसा की आपको पता है देश में नई बाइक्स के अलावा सेकेंड हैंड बाइक्स का कारोबार भी काफी बड़े पैमाने पर होता है। जिसमें बाइक निर्माता कंपनियां, डीलर और कुछ ऑनलाइन वेबसाइट भी शामिल हैं।
ऐसा ही एक ऑफर रॉयल एनफील्ड पर आया है जो पुराना सामान बेचने वाली वेबसाइट ओएलएक्स के जरिए। जहां लिस्ट की गई है ये बाइक और कीमत रखी गई है मात्र 61 हजार रुपये। इस वेबसाइट पर लिस्ट की गई क्लासिक 350 बाइक का मेकिंग ईयर 2018 है। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
ये बाइक अब तक 22 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है। सेलर बाइक के साथ एक्स्ट्रा बगरैन साइलेंसर दे रहे हैं। वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक इस बाइक पर किसी तरह का डेंट पेंट नहीं है।
साथ ही सेलर ने इस बाइक में फॉग क्लियर करने वाली लाइट लगाई हुई है जो इस बाइक के साथ फ्री मिलेगी। इस बाइक को जिस सेलर ने पोस्ट किया है उनकी लोकेशन है एपीओ कॉलोनी सीतापुर उत्तर प्रदेश। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर सीधे सेलर से बात करके अपना ऑफर दे सकते हैं।
आवश्यक सूचना: किसी भी पुरानी बाइक को खरीदने से पहले उसके कागजात और उसकी कंडीशन को ठीक तरह जांच लें ताकि भविष्य में आपको किसी तरह का जोखिम या नुकसान न उठाना पड़े।