युवाओं के बीच बाइक्स की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। इसमें भी बुलेट को लेकर काफी दिलचस्पी रहती है। यही वजह है कि बुलेट के डिमांड में इजाफा हो रहा है। वैसे तो नई रॉयल एनफील्ड बुलेट की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है लेकिन सेकेंड हैंड में 60 हजार रुपये में भी खरीद सकते हैं। कम बजट में सेकेंड हैंड बुलेट खरीद कर आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
सेकेंड हैंड बुलेट के बारे में: सेकेंड हैंड कार और बाइक बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम पर साल 2010 का मॉडल Royal Enfield Standard 350cc बुलेट खरीद सकते हैं। इस बुलेट को दिल्ली में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। ये बुलेट 35000 किलोमीटर तक चली है। बुलेट की कीमत तो 60 हजार रुपये है लेकिन ड्रूम पर डिस्काउंट भी मिल रहा है।
बुलेट के माइलेज की बात करें तो 37 Kmpl, इंजन 346 cc, मैक्स पावर 19.80 bhp, व्हील साइज 19 इंच है। इस बुलेट को ड्रूम की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस वेबसाइट पर एक टोकन अमाउंट देना होगा। इसके बाद सेलर्स से संपर्क कर डील पूरी की जा सकती है।
सेकेंड हैंड के लिए जरूरी टिप्स: अगर आप सेकेंड हैंड बुलेट खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले कुछ जरूरी बातों को ध्यान देना होगा। मसलन, ये देखना होगा कि बुलेट के कागजात सही हैं या नहीं। इसके अलावा बाइक पर किसी तरह का लोन या ईएमआई तो नहीं है। वहीं, बुलेट की कंडीशन की जानकारी भी जरूरी है। इसके लिए टेस्ट ड्राइव कर लें। टेस्ट ड्राइव से अंदाजा लग जाएगा कि बाइक कैसी है।
रॉयल एनफील्ड की बिक्री में बढ़ोतरी: आपको बता दें कि जून में आयशर मोटर्स की सब्सिडरी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की बिक्री बढ़ गई है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जून में कुल बिक्री मई की तुलना में बढ़कर 43,048 इकाई थी। मई में कंपनी ने 27,294 मोटरसाइकिलें बेची थीं।
रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 35,815 इकाइयां बेचीं जबकि मई में यह संख्या 20,073 थी। जून में रॉयल एनफील्ड ने 7,233 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया जबकि मई में यह संख्या 7,221 थी।