वैसे तो बजाज की कई बाइक लोकप्रिय है लेकिन pulsar ने युवाओं के बीच एक खास जगह बनाई है। महंगी होने के बावजूद इस बाइक की लोकप्रियता में बरकरार है।

वहीं, कई लोग Bajaj pulsar बाइक को खरीदने का बजट तो रखते हैं लेकिन उन्हें बुलेट का शौक होता है। आज हम आपको pulsar की कीमत में बुलेट खरीदने के तरीके के बारे में बताएंगे। दरअसल, आप नई बजाज pulsar से भी कम कीमत में यूज्ड बुलेट खरीद सकते हैं। देश की राजधानी दिल्ली में Bajaj pulsar के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत करीब 72 हजार रुपये है। वहीं, टॉप मॉडल बाइक 1.50 लाख रुपये से भी ज्यादा दाम पर मिल रही है।

वहीं, सेकेंड हैंड बुलेट की बात करें तो 65 हजार रुपये में मिल जाएगी। ये डील साल 2006 मॉडल की Royal Enfield Bullet 350cc की है। ये बुलेट को 28 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इसे देश की राजधानी दिल्ली में सेकेंड ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। बुलेट के माइलेज की बात करें तो 37 kmpl, इंजन 346 cc, मैक्स पावर 19.80 bhp और व्हील साइज 19 Inch है। फ्यूल टैंक कैपिसिटी 13 लीटर की है।

इसमें सेफ्टी फीचर के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी थेफ्ट अलार्म है। इस बुलेट में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, ब्लूटुथ और यूएसबी चार्जिंग भी है।

इस डील के लिए ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर मॉडल सर्च करने पर ​बाइक की डिटेल मिल जाएगी। इसके बाद टोकन अमाउंट देना होगा। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल है।