भारत में जब बाइक्स की बात की जाती है तब सिर्फ दो तरह की बाइकों की चर्चा होती है जिसमें माइलेज और बजट बाइक के अलावा क्रूजर बाइक शामिल होती हैं। देश में माइलेज और बजट बाइकों की खपत पहले नंबर है उसके बाद नंबर आता है क्रूजर बाइक का जिसको चुनिंदा कंपनियां ही बनाती हैं।

इन क्रूजर बाइक की जब हम बात करते हैं तो सबसे पहले जिस कंपनी का ध्यान आता है वो है रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक भारत में युवाओं के बीच अपनी गहरी पैठ बना चुकी हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इसकी कंपनी की बुलेट 350 बाइक के बारे में जो कंपनी की बेस्ट सेलिंग क्रूजर बाइक में से एक है।

रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 346 सीसी का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है और ये इंजन 19.36 पीएस की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये एक लीटर पेट्रोल पर 35 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.34 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.55 लाख हो जाती है लेकिन इसकी शुरुआती कीमत ऑन रोड आने पर 1.77 लाख रुपये तक हो जाती है।  (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

अगर आप भी इस बाइक को चलाने की इच्छा रखते हैं लेकिन कम बजट के चलते खरीद नहीं पा रहे तो बिना चिंता किए पढ़ जाएं ये खबर क्योंकि यहां आपको मिलेगा वो ऑफर जिसमें आप इस बाइक को आधे से कम दाम पर खरीदने की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने के लिए आज बहुत सारे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जिसमें से एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है CARS24 जिसने अपनी साइट के बाइक सेक्शन में रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को लिस्ट किया है जिसके लिए कीमत रखी गयी है 87,000 रुपये।

इस बाइक का मेकिंग ईयर 2016 है जो अब तक 35,683 किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है और ये हरियाणा के HR26 आरटीओ में रजिस्टर्ड है। अगर आप इस बाइक को खरीदा चाहते हैं तो कंपनी इस पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी दे रही है जिसके साथ आपको मिलेगी पूरे एक साल की वारंटी जो इसके सभी पार्ट्स पर लागू होगी।