देश में तमाम बाइक निर्माता कंपनियों की बाइक्स को उनकी किसी न किसी खास वजह से पसंद किया जाता है। जिसमें माइलेज और स्पोर्ट्स बाइक शामिल हैं लेकिन इन दोनों से अलग एक बाइक और है जिसको लगभग हर व्यक्ति पसंद करता है और लेना चाहता है।
हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड की बाइक के बारे में जिनको लेना लगभग हर युवा की इच्छा होती है लेकिन कई बार इस इच्छा के आगे आ जाता है कम बजट। जिसके चलते लोग अपनी पसंद की रॉयल एनफील्ड बाइक नहीं ले पाते।
ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा ऑफर जो रॉयल एनफील्ड बाइक पर मिल रहा है जिसमें आप बहुत कम कीमत में ये शानदार गाड़ी अपने घर ला सकते हैं। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं क्या है वो ऑफर।
जैसा की आपको बता है देश में जितना बड़ा नई बाइक का मार्केट है उतना ही बड़ा सेकेंड हैंड बाइक का मार्केट भी है। जिसके जरिए लोग अपनी पसंद की बाइक कम दाम में खरीद सकते हैं। ऐसा ही एक ऑफर आया है सेकेंड हैंड बाइक सेल करने वाली वेबसाइट CAR24.COM से जिसने अपनी साइट पर लिस्ट किया है एक रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 को जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 72 हजार रुपये। तो जानते हैं क्या है ऑफर।
(ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
रॉयल एनफील्ड की जिस बाइक को कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है वो बुलेट 350 मॉडल है। इस बाइक का मेकिंग ईयर 2015 है जो अब तक 20 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है मतलब अभी तक इस बाइक का सिर्फ एक ही ओनर है। ये बाइक दिल्ली के DL-01 आरटीओ नंबर पर रजिस्टर्ड है जिसके साथ आपको ओरिजनल आरसी दी जाएगी।
अब जान लीजिए की CAR24 की तरफ से इस बाइक पर क्या ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी आपको इस रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक पर एक साल की वारंटी दे रही है जो गाड़ी के सभी पार्ट्स पर लागू होगी।
इसके अलावा कंपनी इस बाइक पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी दे रही है जिसमें 7 दिनों के दौरान अगर आपको गाड़ी पसंद नहीं आती है तो कंपनी आपको पूरे पैसे वापस करेगी।