देश के कार सेक्टर में कम बजट में लंबी माइलेज वाली कारों की लंबी रेंज मौजूद है जिनकी कीमत 3.15 लाख रुपये से शुरू होती है।
अगर आप भी एक कार खरीदना चाहते हैं लेकिन कम बजट के अंदर तो यहां हम आपको बता रहे हैं रेनॉल्ट क्विड पर मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल।
रेनॉल्ट क्विड को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 4.11 लाख रुपये से लेकर 5.66 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन इस ऑफर के जरिए आप इस रेनॉल्ट क्विड कार को महज 2 लाख रुपये के बजट में घर लेकर जा सकते हैं।
आज का ये ऑफर दिया है कार सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट CARDEKHO पर जहां यूज्ड कार सेक्शन में इस कार को पोस्ट किया गया है और कीमत रखी गई है 1,95,000 रुपये।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल जनवरी 2016 है और ये अब तक 55,596 किलोमीटर चल चुकी है, इस रेनॉल्ट क्विड की ओनरशिप फर्स्ट है और ये हरियाणा के HR 26 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।
इस कार को खरीदने पर कंपनी छह महीने का वारंटी प्लान और सात दिन का मनी बैक गारंटी प्लान दे रही है इसके अलावा छह महीने का पैन इंडिया रोड साइड असिस्टेंस और फ्री आरसी ट्रांसफर की सुविधा भी दी जा रही है।
साथ ही जिन लोगों का बजट बहुत कम है और वो इस कार को लोन पर खरीदना चाहते हैं उनके लिए कंपनी लोन की सुविधा भी दे रही है।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसपर मिल रहे ऑफर के बाद इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जान लीजिए।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
रेनॉल्ट क्विड के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें दिया गया है 999 सीसी का इंजन जो 0.8 लीटर क्षमता वाला है यह इंजन 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, रिवर्स पार्किंग कैमरा, मैनुअल एसी और फ्रंट सीट पर दो एयरबैग्स दिए गए हैं।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा सर्टिफाइड है।