भारत में कारों का सबसे बड़ा ग्राहक देश का मध्यवर्ग है जिसको ध्यान में रखकर कार निर्माता कंपनियां ऐसी कार बनाती हैं जो न सिर्फ कीमत में कम हो बल्कि माइलेज और दूसरे फीचर्स भी अच्छे हों।
देश के मध्यवर्ग में कुछ कारे बेहद लोकप्रिय हैं जिसमें से आज हम उन्ही में से एक कार के बारे में बता रहे हैं जो कि एक कम बजट में आने वाली एक माइलेज कार है। ये कार न सिर्फ लोगों को पसंद आती है
बल्कि ये अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक भी है।
हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी की वैगनआर के बारे में जो ऑल्टो के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने इस कार को तीन पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है।
जिसमें पहला इंजन 998 सीसी का है और दूसरा 1197 सीसी का। हम 1197 सीसी के इंजन की बात करें तो ये इंजन 81.80 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इस कार की माइलेज को लेकर दावा है कि ये पेट्रोल पर 50.52 किलोमीटर का माइलेज देती है और सीएनजी पर 32.52 किलोमीटर का माइलेज। कार की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.33 लाख रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
अगर आप पसंद करते हैं इस कार को लेकिन इतना बजट नहीं है इसको खरीदने के लिए तो यहां जान सकते हैं बेहद कम बजट में इसको खरीदने के ऑफर की पूरी डिटेल।
दरअसल, एक ऑनलाइन सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर मारुति सुजुकी वैगनआर को बिक्री के लिए लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 1,06,699 रुपये।
कार का मेकिंग ईयर 2008 है और ये अबतक 38,054 किलोमीटर चल चुकी है। इसकी ओनरशिप फर्स्ट है और इसका ट्रांसमिशन मैनुअल है। कार दिल्ली के DL2C आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस कार को खरीदने है तो इस कार पर कंपनी 7 दिनों की मनी बैक गारंटी दे रही है जिसके साथ लोन सुविधा का विकल्प भी है। जिसमें आपको मात्र 682 रुपये की डाउन पेमेंट देनी है जिसके बाद अगले 60 महीनों तक आपको हर महीने 25,57 रुपये की ईएमआई देनी होगी।

