भारत के ऑटो सेक्टर में जो कारें कम कीमत में ज्यादा माइलेज देती हैं उनकी सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। इन कारों में से एक कार है मारुति सुजुकी वैगनआर। मारुति की ये कार अपनी माइलेज केबिन स्पेस और बूट स्पेस के चलते सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।

मारुति की इस कार की शुरुआती कीमत 4.8 लाख रुपये है लेकिन टॉप मॉडल में ये कार 6.33 लाख रुपये है की हो जाती है। इसके अलावा 4.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत ओन रोड होने पर 5,27,128 रुपये हो जाती है।

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं लेकिन 5 लाख का बजट नहीं है तो इस ऑफर के जरिए आप इस कार को बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं। लेकिन उससे पहले जान लीजिए इस कार के तमाम फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

मारुति ने इस कार में दिया है 1197 सीसी का इंजन जो 81.80 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार की माइलेज को लेकर दावा है कि ये पेट्रोल पर 20.52 किलोमीटर और सीएनजी पर 32.52 किलोमीटर का माइलेज देती है।

कार के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें मिलता है 341 लीटर का बूट स्पेस जिसको सीटें फोल्ड करने के बाद बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने दिया है इसमें एकदम नया 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्ट है।

अब जान लीजिए इस कार पर मिल रहे ऑफर के बारे में। जिन लोगों के पास नई कार खरीदने का बजट नहीं हो होता उनके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है सेकेंड हैंड जिसमें वो अपनी पसंद की कार को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

सेकेंड हैंड कार बेचने वाली एक वेबसाइट CARS24 एक ऐसा ही ऑफर लाई है जिसमें उन्होंने अपनी साइट पर मारुति वैगनआर को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मजह 1,20.199 रुपये लेकिन ये कार आपको और भी सस्ते में मिल सकती है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल  2008 है और इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये कार अब तक 79,173 किलोमीटर चल चुकी है। कार में कंपनी फिटेड सीएनजी किट है।

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इस कार पर कंपनी 7 दिन की मनी बैक गारंटी दे रही है। इसके अलावा इस कार पर जीरो डाउन पेमेंट के साथ लोन की सुविधा भी मिलेगी।

अब जान लीजिए ये कार आपको और कम में कैसे मिल सकती है। इस कार में कंपनी फिटेड सीएनजी किट है जिसको बाहर से लगाने पर 35 हजार का खर्च आता है। लेकिन ये आपको इस कार के साथ फ्री मिल रही है। यानी कि ये कार आपको महज 85 हजार रुपये में पड़ेगी। तो ये हुआ आपके लिए फायदे का सौदा।