भारत में तमाम कार निर्माताओं ने जून महीने में अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं जिसमें देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है मारुति की वैगनआर। इस कार ने बिक्री में हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ दिया है।
मारुति ने जून महीने में हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कार वैगनआर की 19,447 यूनिट को सेल किया है। इस कार की बिक्री की बंपर बिक्री के पीछे कई कारण हैं जिसमें इसकी कीमत, माइलेज, बूट स्पेस और केबिन स्पेस प्रमुख हैं।
कंपनी ने इस कार में इंजन के तीन विकल्प दिए हैं जिसमें 2 पेट्रोल और 1 सीएनजी इंजन है। इसका पेट्रोल इंजन 998 सीसी और दूसरा इंजन 1197 सीसी का है। इसके 1197 सीसी इंजन की बात की जाए तो यह इंजन 81.80 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है। वैगनआर में 32 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
माइलेज को लेकर दावा किया जाता है कि ये पेट्रोल पर 20.52 किलोमीटर और सीएनजी पर 32.52 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार को 4.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है लेकिन टॉप मॉडल में यही कीमत 6.33 लाख रुपये हो जाती है।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी है तो चिंता न करें यहां आप उस ऑफर के बारे में जानेंगे जिसमें आप वैगनआर को आधी से कम कीमत पर खरीद सकेंगे।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचने वाली एक वेबसाइट ने इस मारुति वैगनआर को अपनी साइट पर सेल के लिए लिस्ट किया है जिसका नाम CARS24 है। जहां इस कार की कीमत रखी गई है महज 1,30,699 रुपये। लेकिन ये कार आपको और भी सस्ते में मिल सकती है लेकिन उसके लिए आपको ये ख़बर अंत तक पढ़नी होगी।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये कार 2009 मॉडल की है। इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है। ये कार पेट्रोल के अलावा कंपनी फिटेड सीएनजी पर भी चलती है। इसका रजिस्ट्रेशन हरियाणा के HR26 आरटीओ ऑफिस में है।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको इस कार पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी के साथ लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है। जिसमें आप अपनी जेब के हिसाब से डाउन पेमेंट और ईएमआई बनवा सकते हैं।
अब जान लीजिए कि 1.31 लाख रुपये की ये कार आपको महज 1 लाख रुपये में कैसे मिलेगी। इस कार में कंपनी फिटेड सीएनजी किट है जिसको अगर आप बाहर से लगाते हैं तो इसका खर्च आता है 30 हजार रुपये। लेकिन आपको ये यहां फ्री मिल रही है। तो इस तरीके से ये कार आपको सिर्फ 1 लाख रुपये में मिलेगी।