भारत के कार मार्केट में हैचबैक कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें ज्यादा माइलेज वाली सस्ती कारें हैं। लेकिन इस सेगमेंट में कुछ प्रीमियम हैचबैक भी हैं जो अपने स्टाइल और माइलेज के लिए पसंद की जाती हैं। जिसमें एक प्रमुख नाम है मारुति सुजुकी स्विफ्ट।
मारुति की ये कार कंपनी के हैचबैक सेगमेंट की प्रीमियम कार है जो स्पोर्टी लुक और माइलेज के चलते बेस्ट सेलिंग कारों में टॉप पर रहती है। स्विफ्ट की कीमत की शुरुआती कीमत 5.73 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 8.41 लाख रुपये हो जाती है।
अगर आप इस कार को पसंद करते हैं लेकिन आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो इस ऑफर के जरिए आप इस कार को लेने की इच्छा पूरी कर सकते हैं। जिसमें ये कार आपको बहुत कम कीमत पर मिल जाएगी। लेकिन ऑफर जानने से पहले जान लीजिए इस कार के फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
मारुति ने इस हैचबैक स्विफ्ट को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसके साथ 1.2 लीटर का 1197 सीसी वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार एक लीटर पेट्रोल पर 23.76 किलोमीटर का माइलेज देती है। लेकिन यह कार सीएनजी मोड पर 26.55 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
अब जानते हैं इस कार पर मिल रहे ऑफर की पूरी जानकारी। जिन लोगों के पास नई कार खरीदने का बजट नहीं होता उनके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है सेकेंड हैंड कार। जिसमें आज का ऑफर आया है सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 से जहां सेल के लिए मारुति सुजुकी स्विफ्ट को लिस्ट किया गया है और कीमत रखी गई है महज 1,97,799 रुपये।
वेबसाइट पर मौजूद कार की जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल जनवरी 2008 का है। यह कार अब तक 76,422 किलोमीटर चल चुकी है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है और यह उत्तर प्रदेश के UP14 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।
इस कार पर कंपनी दे रही है 7 दिन की मनी बैक गारंटी इसके अलावा कंपनी इस कार पर लोन की सुविधा भी दे रही है जिसमें आप इस कार को 4,400 रुपये की ईजी ईएमआई पर घर ले जा सकते हैं।