भारत के ऑटो सेक्टर में अक्सर हम देखते हैं कि सेडान कार सेगमेंट में कंपनियां प्रीमियम फीचर्स के साथ कार बनाती हैं जिसमें अक्सर बूट स्पेस और केबिन स्पेस की कमी खलती है। इस सेगमेंट में बहुत कम कारें ऐसी हैं जिसमें आपको अच्छा खासा बूट स्पेस और कैबिन स्पेस मिलता है।

जिसमें आज हम आपको ऐसी ही एक सेडान कार के बारे में बता रहे हैं जिसमें इन दोनों फीचर्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन मिलता है। हम बात कर रहे हैं देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर के बारे में जो एक छोटे परिवार के लिए बड़े स्पेस वाली कार मानी जाती है।

मारुति ने अपनी इस कार के चार वेरिएंट बाजार में लॉन्च किए पहले ये कार स्विफ्ट डिजायर के नाम से मार्केट में मौजूद था लेकिन अब इसको सिर्फ डिजायर के नाम से जाना जाता है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर वाला 1197 सीसी का इंजन दिया है। ये इंजन 90 पीएस की पावर के साथ 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस कार की माइलेज के बारे में कंपनी का दावा है कि ये कार 24.12 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस स्विफ्ट डिजायर की शुरुआती कीमत 5.98 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.02 लाख रुपये हो जाती है।

अगर ये कार आपको पसंद हैं लेकिन इसको खरीदने का बजट नहीं है तो हम आपको उस ऑफर की पूरी डिटेल बताएंगे जिसमें इस कार को आप 6 लाख नहीं बल्कि बेहद कम कीमत पर खरीद सकेंगे।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

दरअसल, सेकेंड हैंड गाड़ियों को बेचने वाले एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म CARS24 ने अपनी साइट पर एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर को बिक्री के लिए पोस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 1,49,399 रुपये।

इस कार का मेकिंग ईयर 2008 है और इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये कार अब तक 1,43,363 किलोमीटर चल चुकी है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है और ये हरियाणा के HR51 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से इस कार पर पूरे 7 दिनों की मनी बैक गारंटी दी जा रही है इसके साथ ही अगर आप स कार को लोन पर लेना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से यह व्यवस्था भी की गई है। जिसमें आपको 20,059 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी इसके बाद अगले 48 महीनों तक हर महीने आपको 3,638 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।