कार सेक्टर का सेडान सेगमेंट अपनी मिड रेंज में प्रीमियम फीचर्स वाली कारों के लिए पसंद किया जाता है जो डिजाइन के मामले में भी बढ़िया होता हैं।

इस सेडान सेगमेंट में मौजूद तमाम कारों के बीच आज हम मारुति स्विफ्ट डिजायर पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं मारुति स्विफ्ट डिजायर की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.13 लाख रुपये हो जाती है।

लेकिन आप इस कार को यहां बताए जा रहे ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आधी से कम कीमत के अंदर घर ले जा सकते हैं मगर उन ऑफर को जानने से पहले आपके लिए इस मारुति डिजायर की पूरी डिटेल जान लेना भी काफी जरूरी है।

मारुति स्विफ्ट डिजायर के 2014 मॉडल की बात करें तो इसमें 1248 सीसी का इंजन दिया गया है जो 74 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, रिमोट ट्रंक ओपनर, मैनुअल एसी, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ग्लोव कम्पार्टमेंट जैसे फीचर दिए गए हैं।

कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर आजार वॉर्निंग, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार की माइलेज को लेकर कंपन का दावा है कि ये कार 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है मारुति स्विफ्ट डिजायर की पूरी डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस कार पर मिल रहे सभी ऑफर्स की डिटेल।

CARWALE वेबसाइट पर इस कार का 2014 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है जिसकी कीमत 3.55 लाख रुपये तय की गई है जिसके साथ फाइनेंस प्लान मिल सकता है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

CARDEKHO वेबसाइट ने इस मारुति स्विफ्ट डिजायर का 2013 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया है जिसकी कीमत 2,80,000 रुपये तय की गई है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

कंपनी इस कार को खरीदने पर कुछ शर्तों के साथ छह महीने की वारंटी और सात दिन की मनी बैक गारंटी प्लान के अलावा कई अन्य लाभ दे रही है।

DROOM वेबसाइट पर मारुति स्विफ्ट डिजायर का 2013 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 3,82,000 रुपये तय की गई है जिसपर फाइनेंस प्लान मिल रहा है।

यहां बताए गए मारुति स्विफ्ट डिजायर के तीनों विकल्पों की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद को ध्यान में रखते हुए किसी भी कार को खरीद सकते हैं।