अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये जरूरी है कि बजट का भी ध्यान रख लें। अगर आपका बजट इजाजत नहीं दे रहा है तो फिर आपके लिए सेकेंड हैंड कार का मार्केट खुला हुआ है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन सेकेंड हैंड कार खरीद सकते हैं। ऑनलाइन कार खरीदने के लिए कई वेबसाइट हैं। इन्हीं में से एक वेबसाइट मारुति सुजुकी की ट्रू वैल्यू है।

इस वेबसाइट पर मारुति की Swift Dzire कार 2 लाख की रेंज में मिल रही है। इस कार को रोहतक में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। इसका ट्रांसमिशन मैनुअल है तो वहीं कलर व्हाइट है। डीजल इंजन की कार का मैन्युफैक्चरिंग साल 2012 है। कार को खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं। इसके अलावा कार के लिए लोन भी मुहैया कराया जाएगा। अगर आप 20 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो 72 महीने के लिए लोन की ईएमआई 3200 रुपये के करीब है।

लोन की रकमलोन की अवधिईएमआई
 1.68 लाख रुपये 72 माह 3,113 रुपये
1.68 लाख रुपये 60 माह 3,570 रुपये

आपको बता दें कि ईएमआई की ये दर 10 फीसदी के आधार पर है। अगर ब्याज दर बढ़ती है तो ईएमआई की रकम भी बढ़ जाएगी। अगर आप ज्यादा रकम डाउनपेमेंट करते हैं तो ईएमआई की रकम कम हो जाएगी। वहीं, लोन चुकाने की अवधि कम करते हैं तो ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा। हालांकि, जल्द ही कार के लोन से मुक्ति भी​ मिल जाएगी।

इस कार की कीमत 1 लाख 88 हजार रुपये तय की गई है। अगर कार खरीदने के इच्छुक हैं तो आपको कंपनी की ट्रू वैल्यु वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर मॉडल सर्च कर कार के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

सेकेंड हैंड कार खरीदने के टिप्स: अगर आप सेकेंड हैंड कार खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले कार के डॉक्युमेंट को ठीक से जांच कर लें। इसके अलावा कार को टेस्ट ड्राइव भी करना जरूरी होता है। टेस्ट ड्राइव के जरिए आप कार के कंडीशन के बारे में जान सकते हैं। (ये पढ़ें— 5 लाख रुपये के बजट में घर ले जाएं महिंद्रा थार)

यही वजह है कि अनुभवी लोगों से टेस्ट ड्राइव कराया जाता है। अनुभवी ड्राइवर को कार की कमियों का आइडिया मिल जाता है। कार खरीदते वक्त मालिक से उसकी NOC जरूर लेनी चाहिए। यह सर्टिफिकेट इस बात का प्रमाण होगा कि कार के ग्राहक ने लोन की सारी रकम चुका दी है। (ये पढ़ें—इलेक्ट्रिक TVS Iqube की कितनी ज्यादा है कीमत)