कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने बजट का ध्यान रखना होगा। ये देखना होगा कि आपका बजट नई कार के लायक है या नहीं। अगर बजट नई कार का नहीं हो तो सेकेंड हैंड के विकल्प पर विचार करना चाहिए।
दरअसल, नई कार के लिए तो कम से कम 4 से 5 लाख रुपये खर्च करने होंगे लेकिन सेकेंड हैंड में आप 1 लाख या उससे कम के बजट की कार भी खरीद सकते हैं। हालांकि, ये देखना होगा कि जिस सेकेंड हैंड कार को आप खरीदने जा रहे हैं, उसकी कंडीशन कैसी है। आज हम आपको सेकेंड हैंड में 3 लाख 15 हजार रुपये की Swift Dzire कार के बारे में बताएंगे। पहले ओनर द्वारा बेची जा रही इस कार को आप फाइनेंस भी करा सकते हैं। भुवनेश्वर में रजिस्टर्ड इस कार का मॉडल साल 2016 का है। इस कार का कलर व्हाइट और ट्रांसमिशन मैनुअल है।
करा सकते हैं फाइनेंस
लोन की रकम | लोन की अवधि | EMI |
2 लाख 50 हजार रुपये | 72 माह | 4,650 रुपया |
2 लाख 50 हजार रुपये | 48 माह | 6,350 रुपया |
आपको यहां बता दें कि लोन की ईएमआई 10 फीसदी ब्याज दर पर आधारित है। ब्याज दर में बदलाव ग्राहक के सिबिल स्कोर समेत अन्य लोन आदि पर निर्भर करता है। वहीं, ईएमआई की रकम लोन के अमाउंट के हिसाब से तय होती है। अगर आप डाउनपेमेंट ज्यादा करते हैं तो ईएमआई का बोझ कम हो जाएगा। इसके अलावा अगर लोन चुकाने की अवधि को कम करते हैं तब लोन की रकम बढ़ जाएगी। हालांकि, इस दौरान आप लोन से मुक्त भी हो जाएंगे।
कहां से खरीदें: इस कार को खरीदने के लिए ट्रू वैल्यु की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर कार के डील की डिटेल मिल जाएगी। आपको यहां बता दें कि ट्रू वैल्यु की वेबसाइट मारुति की है। कहने का मतलब ये है कि मारुति की सेकेंड हैंड कार के विकल्प ढूंढने के लिए आप एक बार विजिट कर सकते हैं। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
सेकेंड हैंड के लिए टिप्स: अगर आप सेकेंड हैंड में बाइक या कार खरीद रहे हैं तो आपको कार के डॉक्युमेंट की वेरिफिकेशन जरूरी है। इसके अलावा आप ये भी चेक कर लें कि डॉक्युमेंट या लोन को लेकर किसी तरह का कोई मामला तो नहीं है। टेस्ट ड्राइव कर गाड़ी की कंडीशन की पड़ताल कर लेने की जरूरत होती है।