अप्रैल का महीना आने वाला है। इस नए महीने में मारुति समेत अन्य कई कंपनियों के कार की कीमतें बढ़ जाएंगी। ऐसे में नई कार खरीदने के लिए आपको पहले के मुकाबले ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। बहरहाल, आज हम आपको मारुति कार की सस्ती डील के बारे में बताएंगे। इसके तहत आप Maruti Swift कार को सिर्फ 1 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

क्या है डील: Maruti Suzuki की 2007 मॉडल की कार Swift VDi BSIII आप 1 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। डीजल इंजन की इस कार को जयपुर में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। इसे 93 ​हजार किलोमीटर चलाया जा चुका है। 5 सीटर इस कार की हर सीट पर बेल्ट है। स्पीकर, म्यूजिक सिस्टम, सेंट्रल लॉक, पावर विंडो भी कार में मौजूद है।

कार में फ्रंट बंपर, हेड लाइट, साइड व्यू मिरर, फ्रंट और रियर डोर, टेल लाइट की भी सुविधा है। कार में एयरबैग्स नहीं है। ग्रिल, फ्रंट हेडलैंप/DRLS, ट्रेल लाइट्स, फॉग लैंप और Roof रेल है। बोर्ड में म्यूजिक/ टच स्क्रीन, यूएसबी पोर्ट/AUX और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी है।

ड्रूम की वेबसाइट पर डील: अगर इस डील में दिलचस्पी है तो इसके लिए ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर मॉडल सर्च करना होगा। इसके अगले स्टेप में जो पेज खुलेगा, उस पर कार की डिटेल मिल जाएगी। कार के बारे में जानकारी लेने के बाद आपको टोकन अमाउंट देना होगा।

ये टोकन अमाउंट डिजिटली तरीके से भुगतान कर दे सकते हैं। टोकन अमाउंट के तौर पर 3 हजार रुपये देने हैं। आपको यहां बता दें कि ये रकम रिफंडेबल है। मतलब ये कि डील पूरी नहीं होने पर पैसे लौट जाएंगे।

नई Maruti Swift के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 74 हजार रुपये के करीब है। वहीं, टॉप मॉडल की बात करें तो दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये तय की गई है। नई स्विफ्ट कार में 1.2 लीटर ड्यूलजेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इसकी माइलेज 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार के एएमटी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। कार में ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी हैं।