मारुति के चर्चित कारों की बात होती है तो Swift और Alto 800 का नाम सबसे आगे आता है। ये दोनों कार, मिडिल क्लास के लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हैं। हालांकि, कीमत कुछ कम नहीं है। आज हम आपको सिर्फ 2 लाख रुपये के रेंज की यूज्ड कार के बारे में बताएंगे।
कहां है मारुति के इन दोनों कारों की डील: दरअसल, मारुति सुजुकी की True Value वेबसाइट पर ये डील उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर सेकेंड हैंड कारों की बिक्री हुई है। यहीं पर Swift और Alto 800 जैसी कारें 2 लाख के रेंज में मिल रही हैं। साल 2012 मॉडल की Swift कार 67 हजार 221 किलोमीटर चल चुकी है। ये कार डीजल इंजन की है। इसे पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। वेबसाइट के मुताबिक कार का रजिस्ट्रेशन गुवाहाटी का है।
इसकी कीमत 1 लाख 70 हजार रुपये तय की गई है। इसी तरह 2012 मॉडल की Alto 800 कार को सेकेंड ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। ये कार सीएनजी में है और इसकी कीमत 2 लाख रुपये तय की गई है। इस कार का रजिस्ट्रेशन भिलवाड़ा में हुआ है।
कैसे कर सकते हैं डील: इन कारों को खरीदने के लिए आपको True Value की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर कार के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा आप खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव चाहते हैं तो इसके लिए भी सुविधा मिल जाएगी। आपको अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा।
आपको बता दें कि True Value की वेबसाइट मारुति सुजुकी की सर्टिफाइड कार बिक्री का प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर कार के बारे में डिटेल होती है। कहने का मतलब ये है कि खरीदार को किसी तरह का डर नहीं रह जाता है।
बीते वित्त वर्ष में मारुति ने बेची इतनी कारें: मार्च में मारुति की कुल बिक्री 1,67,014 इकाई की रही। यह आंकड़ा पिछले साल मार्च के बिक्री आंकड़े का करीब दोगुना है। वित्त वर्ष 2020-21 की बात करें तो मारुति ने कुल 14,57,861 वाहन बेचे, जो इससे पहले के वित्त वर्ष में हुई 15,63,297 यूनिट की बिक्री से 6.7 फीसदी कम है। अगर सिर्फ मार्च 2020 की बात करें तो कॉम्पैक्ट कार सेगमेट में Swift, Celerio, Ignis, Baleno, Dzire जैसी कारों की बिक्री 82,201 यूनिट रही, जो मार्च 2020 में 40,519 यूनिट रही थी।

