Maruti Suzuki Dzire सेडान कार सेगमेंट की एक पॉपुलर कार है जिसे इसके कम कीमत के अलावा बूट स्पेस, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। मारुति डिजायर के चार वेरिएंट कंपनी अब तक मार्केट में उतार चुकी है।

मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुआती कीमत 6.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.18 लाख रुपये हो जाती है। इस कीमत के बाद भी कई लोग इसे खरीदने का बजट नहीं जुटा पाते हैं।

इस बात को ध्यान में रखते हुए यहां उन ऑफर्स के बारे में बता रहे है जिनके जरिए आप इस सेडान कार को आधी से कम कीमत में खरीद सकते हैं। ये सभी ऑफर अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिए गए हैं इस लिए कार खरीदने से पहले उसकी कंडीशन और उसके कागजात को अच्छी तरह चेक कर लें।

Second Hand Maruti Suzuki Dzire पर मिलने वाला पहला ऑफर OLX वेबसाइट पर दिया गया है। इस कार का मॉडल 2012 है और इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये तय की गई है। यहां इसके साथ कोई ऑफर नहीं दिया जाएगा।

Maruti Suzuki Dzire Second Hand मॉडल को खरीदने के लिए दूसरा ऑफर DROOM वेबसाइट पर दिया गया है। यहां इसकी इसका 2012 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 1.8 लाख रुपये रखी गई है। कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है और इसकी कीमत 1.8 लाख रुपये रखी गई है। इस कार को यहां से लेने पर आपको फाइनेंस प्लान मिल जाएगा।

Used Maruti Suzuki Dzire को कम बजट में खरीदने का तीसरा ऑफर CARTRADE वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां इस कार का 2013 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 2 लाख रुपये रखी गई है। कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है और इसके साथ फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।

सेकेंड हैंड मारुति सुजुकी डिजायर पर मिल रहे इन ऑफर्स को पढ़ने के बाद आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जान लीजिए इसके इंजन सहित फीचर्स और माइलेज की डिटेल।

मारुति सुजुकी डिजायर 2013 के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1197 सीसी का चार सिलेंडर वाला इंजन दिया है। यह इंजन 85.8 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

सेडान की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये कार 19.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।