भारत में माइलेज एक बड़ा मुद्दा है जिसको लगभग हर व्यक्ति कार या बाइक खरीदते वक्त अपने दिमाग में रखता है। जिसके चलते तमाम कंपनियां अपनी कारों और बाइकों को ज्यादा से ज्यादा माइलेज वाला बनाती हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं माइलेज वाली उस कार के बारे में जो लॉन्च के 20 साल बाद भी लोगों द्वारा पसंद की जा रही है। इसके पीछे है उस कार की कीमत और दमदार माइलेज।
हम बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी स्वदेशी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार के बारे में जो कंपनी की अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और आज भी बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में टॉप पर रहती है।
इस कार में कंपनी ने 796 सीसी का इंजन दिया है जिसके साथ सीएनजी का विकल्प भी दिया है। इस 4 सीटर कार की माइलेज के बारे में बात करें तो ये कार पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है जबकि सीएनजी पर ये माइलेज बढ़कर 31.59 किलोमीटर हो जाती है।
इस कार की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 4.60 लाख रुपये होती है। लेकिन ऑन रोड 2.99 लाख रुपये वाले मॉडल की कीमत 3,33,427 रुपये हो जाती है।
लेकिन अगर आप ये माइलेज वाली कार को पसंद करते हैं और खरीदना भी चाहते हैं लेकिन 3 लाख का बजट नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे ऑफर के बारे में जिसमें आप इस कार को बहुत कम कीमत पर खरीद सकेंगे। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर मारुति सुजुकी की एक ऑल्टो कार को सेल के लिए लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है 1,77,099 रुपये।
साइट पर लिस्ट की गई कार के लिए दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार का मेकिंग ईयर 2010 है और इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। कार अब तक 41,190 किलोमीटर चल चुकी है। इस ऑल्टो का वेरिएंट Alto k10 VXI है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है और ये कार हरियाणा के HR26 आरटीओ में रजिस्टर्ड है। इस कार का इंश्योरेंस सितंबर 2021 तक वैलिड है।
अगर आप ये कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जान लीजिए की कंपनी आपको इस कार पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी दे रही है जिसके साथ लोन सुविधा भी उपलब्ध है। आपको बस 26 हजार की डाउन पेमेंट करनी है जिसके बाद ये कार आपकी हो जाएगी। फिर अगले 48 महीनों तक आपको 4,368 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।