कार सेक्टर का एमपीवी सेगमेंट एक यूटिलिटी बेस्ट सेगमेंट में जिसमें आने वाली कारों को घरेलू और व्यावसायिक दोनों तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है। इस सेगमेंट में मौजूद कारों में से एक है मारुति अर्टिगा जो अपनी कीमत, फीचर्स और पावर के लिए पसंद की जाती है।

मारुति अर्टिगा की शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 12.79 लाख रुपये हो जाती है। अगर आपका परिवार बड़ा है या आप अपने व्यवसाय के लिए ये एमपीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं इसे आधी से कम कीमत में खरीदने के ऑफर की डिटेल।

मारुति अर्टिगा पर मिलने वाले ऑफर ऑनलाइन अलग अलग वेबसाइट से आए हैं जिसमें हम आपको चुनिंदा ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं ताकि आप कम से कम खर्च में ये एमपीवी खरीद सकें।

मारुति अर्टिगा पर पहला ऑफर MARUTI TRUE VALUE वेबसाइट से मिला है जहां इसका 2014 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस एमपीवी की कीमत 3,80,000 रुपये तय की गई है। इसे खरीदने पर कंपनी छह महीने की वारंटी, तीन फ्री सर्विस और फाइनेंस प्लान भी दे रही है।

दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट पर मिला है जहां इस मारुति अर्टिगा का 2014 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 4,45,000 रुपये रखी गई है।

मारुति अर्टिगा पर तीसरा ऑफर CARDEKHO वेबसाइट पर आया है जहां इस कार का 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 4,47,000 रुपये तय की गई है।

(ये भी पढ़ेंTata Nexon एसयूवी खरीद सकते हैं फाइनेंस प्लान के साथ 6 लाख के बजट में, जानें क्या है ऑफर की डिटेल)

मारुति अर्टिगा पर बताए गए ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अगर इस एमपीवी को खरीदना चाहते हैं तो लगे हाथ पढ़ डालें इस कार की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंTop 3 Best Selling SUV April 2022: अप्रैल में ये टॉप 3 एसयूवी बनी बेस्ट सेलिंग जिन्हें लोगों ने जमकर खरीदा, पढ़ें पूरी डिटेल)

मारुति अर्टिगा के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1462 सीसी का 1.5 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड गियरबॉक्स दिया गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी जैसे फीचर्स को दिया गया है।