कार सेक्टर के सेडान सेगमेंट में कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है जो मिड रेंज में प्रीमियम फीचर्स और बढ़िया माइलेज के साथ आती हैं जिसमें आज हम सेडान सेगमेंट की मारुति डिजायर और उसपर मिलने वाले ऑफर की डिटेल आपको बताने जा रहे हैं।
मारुति डिजायर को शोरूम से खरीदने के लिए आपको 6.08 लाख रुपये खर्च करने होंगे लेकिन यहां बताए जा रहे है ऑफर के जरिए आप इसे महज 2 से 3 लाख रुपये के बजट में खरीद सकते हैं।
लेकिन इस ऑफर को जानने से पहले आप जान लीजिए इस मारुति डिजायर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की पूरी डिटेल ताकि आपको इसके लिए कहीं और न जाना पड़े।
मारुति डिजायर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1197 सीसी का इंजन दिया गया है जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, रिमोट ट्रक ओपनर, रिमोट फ्यूल लीड ओपनर, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, एक्सेसरीज पावर आउटलेट, ट्रंक लाइट, वेनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, रियर सीट हेडरेस्ट, जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा कार में एयर कंडीशनर, हीटर, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, डिजिटल ऑडोमीटर, टेकोमीटर, इलेक्ट्रिक मल्टी ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, डे लाइट रियर व्यू मिरर, सीट बेल्ट वॉर्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए इस कार पर मिलने वाले ऑफर्स की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– मात्र 1.5 से 2 लाख के बजट में यहां मिल रही है Maruti WagonR, साथ मिलेंगे गारंटी और वारंटी प्लान)
CARDEKHO वेबसाइट के यूज्ड कार सेक्शन में इस मारुति डिजायर को पोस्ट किया गया है जिसका मॉडल 2013 है और इसकी कीमत 3,41,500 रुपये रखी गई है। कंपनी इसके साथ गारंटी और वारंटी का प्लान भी दे रही है।
(ये भी पढ़ें– देश की सबसे सस्ती टॉप 3 सेडान जो देती हैं लंबी माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
CARANDBIKE वेबसाइट ने अपने यूज्ड कार सेक्शन में इस डिजायर को पोस्ट किया है जिसका मॉडल 2013 है और इसकी कीमत 2.70 हजार रुपये रखी गई है।
DROOM वेबसाइट पर इस मारुति डिजायर का 2010 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 2,25,000 रुपये रखी गई है कंपनी इस कार पर लोन का ऑफर भी दे रही है।
इन तीनों ऑफर्स को जानने के बाद आप अपनी पसंद और बजट और जरूरत के मुताबिक इन तीनों में से कोई भी कार खरीदने के लिए चुन सकते हैं।