कार सेक्टर का सेडान सेगमेंट अपनी मिड रेंज वाली प्रीमियम कारों के लिए पसंद किया जाता है जिसमें आने वाली कारों में मिलता है आकर्षक डिजाइन, बढ़िया केबिन स्पेस और प्रीमियम फीचर्स के साथ लंबी माइलेज।
अगर आप भी एक सेडान कार खरीदना चाहते हैं लेकिन लाखों रुपये का बजट नहीं है तो यहां जान लें इस सेगमेंट की पॉपुलर कार मारुति सियाज को आकर्षक ऑफर के साथ बहुत कम कीमत में खरीदने की पूरी डिटेल।
मारुति सियाज की शुरुआती कीमत 8.87 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 11.86 लाख रुपये हो जाती है लेकिन इन ऑफर्स में ये कार मिल रही है मात्र 5 लाख के बजट में।
इस सेडान पर ये ऑफर आए हैं ऑनलाइन सेकेंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट के जरिए जिसमें से हम आपको बताएंगे बेस्ट ऑप्शन की पूरी डिटेल।
MARUTI TRUE VALUE वेबसाइट ने इस मारुति सियाज का 2015 डीजल वेरिएंट लिस्ट किया है जिसके लिए 3,60,000 रुपये कीमत रखी गई और कंपनी इस कार के साथ फाइनेंस प्लान, 6 महीने की वारंटी और 3 सर्विस फ्री दे रही है।
CARDEKHO वेबसाइट ने मारुति सियाज का 2014 मॉडल लिस्ट किया है जिसके लिए कंपनी ने 4,10,000 रुपये कीमत तय की है और इसके साथ गारंटी वारंटी और फाइनेंस प्लान भी मिल रहा है।
DROOM वेबसाइट ने इस मारुति सियाज का 2015 मॉडल अपनी साइट पर लिस्ट किया है जिसके लिए 4,35,400 रुपये कीमत तय की गई है और इस कार के साथ कंपनी फाइनेंस प्लान भी दे रही है।
मारुति सियाज पर मिल रहे इन ऑफर्स को पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस सेडान के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
(यह भी पढ़ें– Mahindra Scorpio फाइनेंस प्लान के साथ आधी से कम कीमत में यहां मिलेगी, पढ़ें ऑफर और SUV की पूरी डिटेल)
मारुति सियाज में दिया गया है 1248 सीसी का इंजन जो 88.5 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
(यह भी पढ़ें– Best Low Budget MPV: कम बजट वाली इन 7 सीटर MPV का कर सकते हैं कमर्शियल इस्तेमाल, होगी मोटी कमाई)
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रिमोट ट्रंक ओपनर, लो फ्यूल वॉर्निंग लाइट, रियर एसी वेंट, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फेब्रिक अपहोल्स्ट्री, जैसे फीचर्स को दिया गया है।
कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, सीट बेल्ट वॉर्निंग, डोर अजार वॉर्निंग, कीलेस एंट्री, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 26.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।