देश में सबसे ज्यादा डिमांड हैचबैक सेगमेंट में आने वाली कारों की होती है जो कम कीमत में बढ़िया माइलेज के लिए पसंद की जाती हैं। जिसमें हम इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो के बारे में बात कर रहे हैं।
मारुति ऑल्टो की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 5.03 लाख रुपये हो जाती है। इस कम कीमत के बाद भी काफी बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जिनके पास इस कार को खरीदने के लिए इतना बजट भी नहीं होता।
ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते हुए हम उन ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप 3 लाख रुपये वाली इस कार को 1 लाख रुपये से भी कम में खरीद सकेंगे।
मारुति ऑल्टो पर मिलने वाले ये ऑफर ऑनलाइन अलग अलग वेबसाइट से मिले हैं जिसमें आप जानेंगे चुनिंदा ऑफर्स की डिटेल ताकि आप कम बजट में एक अच्छी कार खरीद सकें।
पहला ऑफर OLX वेबसाइट से मिला है जहां इस मारुति ऑल्टो का 2009 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 72,000 रुपये तय की गई है। मगर इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
दूसरा ऑफर CARDEKHO वेबसाइट से मिला है जहां इस मारुति ऑल्टो का 2008 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 7000 हजार रुपये तय की गई है। मगर इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
तीसरा ऑफर CARWALE वेबसाइट से मिला है जहां इस कार का 2009 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 85 हजार रुपये तय की गई है जिसके साथ कोई फाइनेंस ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
मारुति ऑल्टो पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस कार के इंजन, फीचर्स और माइलेज की कंप्लीट डिटेल ताकि आपको इस जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े।
मारुति ऑल्टो में 0.8 लीटर का 796 सीसी वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
मारुति ऑल्टो की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 22.59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
