देश में सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली कारों की बात चलने पर जो नाम सबसे पहले याद आता है वो है मारुति ऑल्टो कार। जो इस देश की सबसे सस्ती कार है जिसकी शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है जो ओन रोड होने पर 3,28,247 रुपये हो जाती है।
अगर आप भी इस बजट वाली माइलेज कार को खरीदना चाहते हैं लेकिन 3 लाख का बजट नहीं बना पा रहे। तो बिना चिंता किए पढ़ जाएं ये पूरी ख़बर जिसमें आपको मिलेगा वो ऑफर जिसमें ये 3.3 लाख वाली कार को आप महज 1 लाख में खरीद सकेंगे।
लेकिन उस ऑफर की डिटेल जानने से पहले आप जान लीजिए इस कार के फीचर्स, माइलेज, और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी, ताकि इस कार को खरीदते वक्त आपको पूरी डिटेल पता हो।
मारुति सुजुकी ऑल्टो कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है जिसको कंपनी ने आठ वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में कंपनी 796 सीसी का इंजन दिया है।
यह इंजन 40.36 बीएचपी की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। कार में 177 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जिसके साथ 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। (ये भी पढ़ें– 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
इस कार की माइलेज को लेकर मारुति का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। लेकिन सीएनजी पर यह कार 31.59 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज देती है।
जो लोग नई ऑल्टो नहीं खरीद सकते उनके लिए ऑनलाइन कार बेचने वाली एक वेबसाइट CARS24 ने एक ऑफर दिया है जिसमें ये कार महज 1,09,699 रुपये में दी जा रही है। जिससे साइट पर लिस्ट किया गया है।
वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल जनवरी 2008 है। इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये कार अब तक 58,267 किलोमीटर चल चुकी है। कार का रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के UP14 आरटीओ में है।
इस कार को खरीदने पर कंपनी 7 दिनों की मनी बैक गारंटी दे रही है जिसके मुताबिक पसंद न आने पर इस कार को सात दिन के अंदर कंपनी में वापस किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इस कार पर लोन की सुविधा भी दे रही है जिसमें आपको 2440 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।