भारत में कुछ चुनिंदा कारों को माइलेज और उनकी कम कीमत के चलते ज्यादा पसंद किया जाता है। जिसमें मारुति वैगनआर, ऑल्टो, डैटसन रेडी गो और रेनॉल्ट क्विड जैसी कारों का नाम लिस्ट में टॉप पर है।
जिसमें हम आज मारुति ऑल्टो कार पर मिल रहे उस ऑफर की जानकारी दे रहे हैं जिसमें आप इस कार को काफी कम कीमत पर अपने बजट को ध्यान में रखते हुए खरीद सकते हैं। क्या है ऑफर ये जानने से पहले जान लाजिए इस कार की पूरी डिटेल।
मारुति की ऑल्टो कार में कंपनी ने 796 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 40.36 बीएचपी की पावर जनरेट कर सकता है। इसके साथ ये 60 एनएम का टॉर्क भी जनरेट कर सकता है।
इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में 177 लीटर का बूट स्पेस है। ऑल्टो में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो किसी लंबी यात्रा के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होता है।
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एयर कंडीशन, फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग, जैसे फीचर्स दिए गए है। इस कार की माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर का माइलेज देती है।
लेकिन अगर इस कार को सीएनजी पर चलाया जाए तो यही माइलेज ब़ढ़कर 31.59 किलोमीटर की हो जाती है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 4.60 लाख रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
अब बात करते हैं इस कार पर मिल रहे ऑफर के बारे में तो जैसा कि आपने पढ़ा इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये है लेकिन इस ऑफर में आप इस कार को आधी से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
सेकेंड हैंड कार बेचने वाली एक ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर मारुति कि इस ऑल्टो को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है महज 1,31,799 रुपये।
साइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इस कार का मेकिंग ईयर 2010 है। ये कार अब तक 42,016 किलोमीटर चल चुकी है। कार की ओनरशिप फर्स्ट है। ये कार दिल्ली के DL5C आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।
अगर आप ये कार खरीदते हैं तो कंपनी इस कार पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी दे रही है। इसके साथ ही इस कार पर आपको लोन की सुविधा भी मिल जाएगी। जिसमें आप अपने बजट के हिसाब से डाउन पेमेंट करके इस कार को घर ले जा सकते हैं।