भारत में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली कुछ चुनिंदा कारे ही है जिसको हम कम कीमत वाली माइलेज कार के रूप में जानते हैं। जिसमें एक प्रमुख नाम है मारुति ऑल्टो का जो अपनी माइलेज और कीमत के चलते पिछले 20 सालों से मार्केट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
मारुति की ये कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है जिसको कंपनी ने 8 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 4.48 लाख रुपये हो जाती है। अगर आप को भी पसंद है ये कार लेकिन कम बजट के चलते नहीं खरीद पा रहे तो यहां बताए गए ऑफर के जरिए इसको आधी से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
लेकिन उससे पहले आज जान लीजिए मारुति सुजुकी ऑल्टो की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी जो आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है।
मारुति ने आठ वेरिएंट वाली इस कार में सिर्फ एक पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है। जो है 796 सीसी का इंजन है और ये इंजन 40.36 बीएचपी की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकती है।
इस कार में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कार की माइलेज को लेकर दावा है कि यह एक लीटर पर 22.05 किलोमीटर का माइलेज देती है लेकिन इसको सीएनजी मोड में चलाने पर ये कार 31.59 किलोमीटर की माइलेज देती है।
अब जान लीजिए इस कार को आधी कीमत पर खरीदने के उस ऑफर की पूरी जानकारी। दरअसल, सेकेंड हैंड कारों को बेचने वाली एक वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर एक मारुति ऑल्टो को लिस्ट किया है। इसकी कीमत 1,15,000 रखी गई है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल अक्टूबर 2010 का है और इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये ऑल्टो अब तक 72,169 किलोमीटर चल चुकी है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है और इसका इंश्योरेंस 6 अप्रैल 2022 तक मान्य है। कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-13 आरटीओ ऑफिस में है।
इस कार को खरीदने पर कंपनी 7 दिन की मनी बैक गारंटी दे रही है जिसके मुताबिक इस कार को खरीदने के 7 दिनों के अंदर पसंद न आने पर इस कार को कंपनी में वापस किया जा सकता है।
इसके अलावा कंपनी इस कार पर लोन की सुविधा भी दे रही है जिसमें आप अपनी सुविधा के मुताबिक डाउन पेमेंट करके इस कार को ईएमआई पर ले सकते हैं।