हैचबैक सेगमेंट में कम बजट में आने वाली माइलेज कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है जो अपने इन दो फीचर्स के चलते काफी पसंद की जाती हैं। इस सेगमेंट में मौजूद सस्ती कारों में से एक है मारुति ऑल्टो जो इस सेगमेंट की सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली कार है।

यहां हम बात कर रहे हैं इस मारुति ऑल्टो के सीएनजी वेरिएंट के बारे में जो अपनी दमदार माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। मारुति अल्टो सीएनजी को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 5.03 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

मगर यहां हम उन ऑफर्स के बारे में आपको बता रहे हैं जिसमें आप मारुति ऑल्टो सीएनजी को आधी से भी कम कीमत में खरीद सकेंगे वो भी वारंटी और फाइनेंस प्लान के साथ। मारुति ऑल्टो पर मिलने वाले ऑफर्स आए हैं अलग अलग अलग अलग वेबसाइट से जिसमें से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं।

मारुति अल्टो सीएनजी पर आज का पहला ऑफर आया है OLX वेबसाइट से जहां इस कार का 2012 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 90 हजार रुपये तय की गई है।

दूसरा ऑफर MARUTI SUZUKI TRUE VALUE वेबसाइट से मिला है जहां इसका 2015 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 1,50,000 रुपये तय की गई है और इसके साथ छह महीने की वारंटी और फाइनेंस प्लान भी मिल रहा है।

(ये भी पढ़ेंMaruti Baleno vs Hyundai i20: कीमत, फीचर्स और माइलेज में कौन है ज्यादा बेहतर हैचबैक, जानें यहां पूरी डिटेल)

तीसरा ऑफर CARWALE वेबसाइट पर दिया गया है जहां इस मारुति ऑल्टो सीएनजी किट वाला 2010 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 1 लाख रुपये तय की गई है।

(ये भी पढ़ेंTata Nexon EV MAX भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत से लेकर फीचर्स और ड्राइविंग रेंज तक पूरी डिटेल)

मारुति ऑल्टो पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें इस कार के इंजन से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।

मारुति ऑल्टो में कंपनी ने 796 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 0.8 लीटर क्षमता वाला है जो 40.36 पीएस की पावर और 60 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मारुति ऑल्टो सीएनजी पेट्रोल पर 22.59 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।