कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में कम बजट में आने वाली कारों की लंबी रेंज मौजूद है जो ज्यादा माइलेज का दावा करती हैं। इस सेगमेंट में मौजूद इन कारों में से एक है मारुति ऑल्टो जो सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा माइलेज के लिए पसंद की जाती है।

मारुति ऑल्टो की शुरुआत कीमत 3.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 4.95 लाख रुपये हो जाती है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें उन आकर्षक ऑफर की पूरी डिटेल जिसमें ये कार आपको आधी कीमत पर मिल जाएगी।

मारुति ऑल्टो पर मिल रहे ऑफर सेकेंड हैंड कार ऑनलाइन खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट से आए हैं जिसमें से हम आपको चुनिंदा ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं।

मारुति ऑल्टो पर पहला ऑफर MARUTI TRUE VALUE वेबसाइट से आया है जहां इस कार का 2017 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस कार को खरीदने पर कंपनी छह महीने की वारंटी, तीन फ्री सर्विस और दूसरे अन्य लाभ के साथ फाइनेंस सुविधा भी दे रही है।

मारुति ऑल्टो 800 पर दूसरा ऑफर CAR24 से आया है जहां इस कार का 2012 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार को खरीदने पर कंपनी छह महीने की वारंटी, सात दिन की मनी बैक गारंटी और फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दे रही है।

तीसरा ऑफर मारुति ऑल्टो 800 पर CARDEKHO वेबसाइट से आया है जहां इस कार का 2017 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। कंपनी इस कार के साथ गारंटी, वारंटी और फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दे रही है।

(यह भी पढ़ेंMahindra Bolero Neo Finance Plan: खरीदना चाहते हैं महिंद्रा बोलेरो नियो तो यहां जानें आसान फाइनेंस प्लान के साथ इस SUV की पूरी डिटेल)

मारुति ऑल्टो पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जान लें इसके इंजन, पावर, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

(यह भी पढ़ेंअब 13 नहीं बस 5 लाख के बजट में खरीद सकते हैं Mahindra Scorpio, जानें ऑफर के साथ इस SUV की पूरी डिटेल)

Maruti Alto 800 Engine: मारुति ऑल्टो 800 के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 796 सीसी का 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Maruti Alto 800 Mileage: कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मारुति ऑल्टो 800 पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यही माइलेज सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति लीटर हो जाती है।

Maruti Alto 800 Features: फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स को दिया गया है।