बीते साल महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने Thar के न्यू वर्जन को लॉन्च किया था। इस न्यू Mahindra Thar की कीमत करीब 13 लाख रुपये है।
कीमत के हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हर किसी के बजट की गाड़ी नहीं है। अगर ये आपके बजट में भी नहीं है तो सेकेंड हैंड का विकल्प तलाशना होगा। कई ऐसे ऑफलाइन या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जहां से आप पुरानी थार को सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। ऐसा ही एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Cartrade का है। यहां से सेकेंड हैंड महिंद्रा थार को 6 लाख रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस डील की डिटेल..
6 लाख से कम बजट में : अगर आप महिंद्रा की इस सेकेंड हैंड कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको Cartrade.com की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर अलग-अलग रेंज की कई Mahindra Thar कार मिल रही है। हालांकि, 6 लाख रुपये से कम में CRDe 4×4 AC मिल रही है। 2014 मॉडल की Mahindra Thar की कीमत 5 लाख 50 हजार रुपये तय की गई है। डीजल फ्यूल की इस गाड़ी को दिल्ली में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। ये 60 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इसे खरीदने के लिए इंस्टेंट लोन की भी सुविधा मिलती है। (ये भी पढ़ें- 40 हजार की सैलरी में Mahindra Bolero खरीदने का तरीका)
खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान: अगर आप सेकेंड हैंड में कार खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले डॉक्युमेंट चेक कर लें। गाड़ी पर कोई लोन चल रहा हो तो उसका अनापत्ति प्रमाण पत्र या एनओसी लेना जरूरी है। डॉक्युमेंट चेक करने के बाद आपको टेस्ट ड्राइव करने की जरूरत होगी। टेस्ट ड्राइव किसी अनभुवी व्यक्ति को करना वाहिए, ताकि वह छोटी मोटी गलतियां आसानी से पकड़ सके। अनुभवी ड्राइवर ये पता लगा सकता है कि गाड़ी के क्लच, इंजन, इग्निस आदि की क्या कंडीशन है।
50 हजार से ज्यादा बुकिंग: आपको बता दें कि महिंद्रा ने हाल ही में बताया है कि न्यू थार की लॉन्चिंग के 6 महीने के भीतर महिंद्रा थार की बुकिंग 50,000 के आंकड़े को पार कर गई है। इस कार की वेटिंग पीरियड भी 8 से 9 महीनों की है।
मतलब ये कि अगर आप आज बुकिंग कराते हैं तो आपको करीब 9 महीने तक का इंतजार करना होगा। इसके बाद ही गाड़ी आपको मिल सकेगी। हालांकि, महिंद्रा ने डिमांड को पूरा करने के लिए प्रोडक्शन को भी बढ़ाया है। (ये भी पढ़ें-5600 रुपये की EMI में घर ले जाएं Tata Nexon कार )