देश में कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट की डिमांड हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है जिसको देखते हुए तमाम प्रमुख कंपनियों ने इस सेगमेंट में नई एसयूवी को उतार दिया है।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की एक पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो के बारे में जो देश के ग्रामीण इलाकों के साथ साथ शहरी इलाकों में भी पसंद की जाती है।

अगर आप इस एसयूवी को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 15.73 लाख रुपये से लेकर 21.40 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन यहां बताए गए ऑफर को पढ़ने के बाद आप इस एसयूवी को महज 6 लाख रुपये के बजट में घर ले जा सकते हैं।

इस महिंद्रा स्कॉर्पियो पर आज का ऑफर दिया है ऑटो सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट CARDEKHO ने जिसने इस कार को अपनी साइट पर यूज्ड कार सेक्शन में लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है 5.75 लाख रुपये।

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल 2014 जिसका वेरिएंट वीएलएक्स और उसकी ओनरशिप फर्स्ट है ये एसयूवी अब तक 88,000 किलोमीटर चल चुकी है और इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL2C आरटीओ में दर्ज है।

अगर आप इस कार को लोन पर लेना चाहते हैं तो सेलर की तरफ से इस सुविधा का भी लाभ दिया जा रहा है जिसमें आप अपने बजट के हिसाब से डाउन पेमेंट करके ईएमआई बनवा सकते हैं।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

महिंद्रा स्कॉर्पियो पर मिलने वाले ऑफर की डिटेल जानने के बाद यहां जान लीजिए इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल इस एसयूवी के इंजन की बात करें तो इसमें दिया गया है चार सिलेंडर वाला 2179 सीसी का डीजल इंजन।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

यह इंजन 120 बीएचपी की पावर और 290 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, सीट बेल्ट अलार्म, एबीएस, फोर व्हील ड्राइव, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, मैनुअल एसी, एंटी ग्लेयर मिरर्स, क्रूज कंट्रोल, 6 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 15.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।